झालावाड़. जिले के सारोला थाना क्षेत्र में युवक को नंगा करके घुमाने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक को जूतों की माला पहनाकर घुमाया जा रहा है. युवक पर घर में घुसकर महिला के साथ छेड़खानी करने का आरोप है.
क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि झालावाड़ जिले के सारोला थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक युवक घुस गया और उसने महिला के साथ छेड़खानी की. जब महिला के परिजनों को इसका पता चला तो उन्होंने फोन करके युवक को बुलाया और उसकी पिटाई की और उसे नंगा करके जूतों की माला पहनाकर बीच सड़क पर घुमाया. सूचना मिलने पर खानपुर डीएसपी राजीव परिहार मौके पर पहुंचे और युवक को बाघेर पुलिस चौकी पहुंचाया. पुलिस ने मामले में एक नामजद सहित कुल आधा दर्जन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
पढे़ं: अलवर: अंधविश्वास में मासूम की हत्या, पहले नाक-कान काटे...फिर दे दी बलि
बताया जा रहा है कि युवक की महिला से पहले की जान-पहचान थी. युवक ने महिला को एक फोन भी दिया था. वहीं महिला के परिजनों की तरफ से भी युवक पर छेड़छाड़ का केस दर्ज करवाया गया है. अभी तक किसी भी मामले में गिरफ्तारी नहीं हुई है. खानपुर डीएसपी मामले की जांच कर रहे हैं.