झालावाड़. कोतवाली थाना क्षेत्र की धनवाड़ा बस्ती में एक 65 वर्षीय वृद्ध महिला की करंट की चपेट में आ जाने से मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि महिला सुबह नहाने के लिए बाथरुम में गई थी. इस दौरान करंट की चपेट में आ गई. बाद में परिजन बेहोशी की हालत में महिला को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया.
वहीं इधर मामले में जानकारी देते हुए जिला अस्पताल चौकी प्रभारी महेंद्र मीणा ने बताया कि गुरुवार को धनवाड़ा बस्ती की रहने वाली मोहनी बाई नहाने के दौरान करंट की चपेट में आ गई थी. बाद में परिजनों के द्वारा बेहोशी की हालत में उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया था. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल मृतक का पोस्टमार्टम किया जा रहा है.
पढ़ें: करंट से युवक की मौत: भाजपा नेताओं ने वाल्मीकि समाज के साथ हाइवे किया जाम, मांगों पर बनी सहमति
उसके बाद मृतक के शव को परिजनों को सौंपा जाएगा. परिजनों ने बताया कि वृद्ध महिला के परिवार में तीन बेटे हैं जो कि मजदूरी का काम करते हैं. इधर महिला के पति भी मजदूरी कर जीवन यापन किया करते हैं. बता दें कि एक सप्ताह पूर्व युवक के घर के ऊपर से निकल रही 11 केवी विद्युत लाइन का तार टूट कर छत पर गिर गया था. ऐसे में छत की रिपेयर करने गया युवक तार की चपेट में आ गया था. उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. ऐसे में विद्युत करंट की चपेट में आने से जिले में यह दूसरी घटना है.