झालावाड़. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. झालावाड़ में रविवार को 5 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिससे जिले में संक्रमितों की संख्या 571 पर पहुंच गई है.
सीएमएचओ डॉ साजिद खान ने बताया कि झालावाड़ लैब में पहले चरण में 440 सैंपल जांचे गए. जिनमें से दो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें से एक झालावाड़ शहर के संजय कॉलोनी का रहने वाला युवक है. युवक बुखार आने पर एसआरजी अस्पताल में इलाज करवाने गया था, जहां पर उसका सैंपल लेकर भर्ती किया गया था. शाम को उसकी रिपोर्ट आई, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव निकला है. ऐसे में अब चिकित्सा विभाग की टीम संजय कॉलोनी में सैंपलिंग करेगी.
यह भी पढ़ें. Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 561 नए केस, कुल आंकड़ा 43804...अबतक 703 की मौत
वहीं, रायपुर की एक महिला भी कोरोना पॉजिटिव मिली है. महिला जयपुर में इलाज कराने गई थी. वहां उसका सैंपल लिया था. उसके बाद महिला तो जयपुर से आ गई लेकिन उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. ऐसे में महिला के परिजनों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. इसके अलावा दूसरे चरण में 311 सैंपल जांचे गए. जिनमें 3 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. यह तीनों लोग पिड़ावा क्षेत्र के धरोनिया गांव के रहने वाले हैं.
यह भी पढ़ें. झालावाड़: राम मंदिर भूमि पूजन के लिए कामखेड़ा बालाजी धाम से भेजी गई जल और मिट्टी
बता दें कि जिले में अब तक 571 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 444 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों पर भी लौट चुके हैं, लेकिन झालावाड़ में दिनोंदिन कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं.