ETV Bharat / state

झालावाड़: बर्ड फ्लू से 34 और पक्षियों ने तोड़ा दम, 20 कौए शामिल - Crow died in Jhalawar

झालावाड़ में बर्ड फ्लू से 34 और पक्षियों की मौत हो गई है, जिसमे 20 कौए शामिल है. इसके अलावा भोपाल से आई रिपोर्ट के अनुसार जिले की मुर्गियों में बर्ड फ्लू नहीं है.

Bird flu in Jhalawar,  Birds die in Jhalawar
बर्ड फ्लू से 34 और पक्षियों ने तोड़ा दम
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 4:16 PM IST

झालावाड़. जिले में बर्ड फ्लू का कहर लगातार जारी है. बर्ड फ्लू से मरने वाले पक्षियों की संख्या दिन-ब-दिन तेज गति से बढ़ती जा रही है. इसी बीच झालावाड़ में पिछले 24 घंटों में 34 और पक्षियों ने दम तोड़ दिया है. इनमें 20 कौए शामिल हैं. इसके अलावा 9 कबूतर, 2 टिटहरी, 1 बगुला, 1 कोयल और 1 चिड़िया की भी बर्ड फ्लू के चलते मौत हुई है.

बर्ड फ्लू से 34 और पक्षियों ने तोड़ा दम

जिले में बर्ड फ्लू का सबसे अधिक असर भवानी मंडी क्षेत्र में देखने को मिल रहा है. यहां पर दर्जनों पक्षी रोज मौत का शिकार हो रहे हैं. वहीं, प्रशासन के लिए राहत की खबर झालावाड़ शहर के राड़ी के बालाजी क्षेत्र से है, जहां से बर्ड फ्लू की सबसे पहले शुरुआत हुई थी. वहां पर लगातार दूसरे दिन एक भी पक्षी की मौत नहीं हुई है.

इसके अलावा प्रशासन के लिए एक और राहत की खबर है. प्रशासन की और मुर्गियों और तालाबों के आसपास प्रवासी पक्षियों की बीट के सैंपल लेकर भोपाल लैब में भेजे गए थे, जहां से अब रिपोर्ट आ गई है. इस रिपोर्ट में मुर्गियों में बर्ड फ्लू नहीं मिला है.

करौली में बर्ड फ्लू से 5 पक्षियों के मरने की हुई पुष्टि

बर्ड फ्लू का कहर करौली में भी देखा गया. अब तक करौली में कुल 15 पक्षियों की मौत हो चुकी है. इनमें से जांच के लिए भोपाल भेजी गई रिपोर्ट के मुताबिक 5 पक्षियों की मौत बर्ड फ्लू से हुई है. ऐसे में बर्ड फ्लू को देखते हुए पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक खुशीराम मीणा ने बताया कि बर्ड फ्लू को लेकर करौली जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. साथ ही आपातकाल मानते हुए कर्मचारियों के अवकाश भी निरस्त कर दिए गए हैं.

झालावाड़. जिले में बर्ड फ्लू का कहर लगातार जारी है. बर्ड फ्लू से मरने वाले पक्षियों की संख्या दिन-ब-दिन तेज गति से बढ़ती जा रही है. इसी बीच झालावाड़ में पिछले 24 घंटों में 34 और पक्षियों ने दम तोड़ दिया है. इनमें 20 कौए शामिल हैं. इसके अलावा 9 कबूतर, 2 टिटहरी, 1 बगुला, 1 कोयल और 1 चिड़िया की भी बर्ड फ्लू के चलते मौत हुई है.

बर्ड फ्लू से 34 और पक्षियों ने तोड़ा दम

जिले में बर्ड फ्लू का सबसे अधिक असर भवानी मंडी क्षेत्र में देखने को मिल रहा है. यहां पर दर्जनों पक्षी रोज मौत का शिकार हो रहे हैं. वहीं, प्रशासन के लिए राहत की खबर झालावाड़ शहर के राड़ी के बालाजी क्षेत्र से है, जहां से बर्ड फ्लू की सबसे पहले शुरुआत हुई थी. वहां पर लगातार दूसरे दिन एक भी पक्षी की मौत नहीं हुई है.

इसके अलावा प्रशासन के लिए एक और राहत की खबर है. प्रशासन की और मुर्गियों और तालाबों के आसपास प्रवासी पक्षियों की बीट के सैंपल लेकर भोपाल लैब में भेजे गए थे, जहां से अब रिपोर्ट आ गई है. इस रिपोर्ट में मुर्गियों में बर्ड फ्लू नहीं मिला है.

करौली में बर्ड फ्लू से 5 पक्षियों के मरने की हुई पुष्टि

बर्ड फ्लू का कहर करौली में भी देखा गया. अब तक करौली में कुल 15 पक्षियों की मौत हो चुकी है. इनमें से जांच के लिए भोपाल भेजी गई रिपोर्ट के मुताबिक 5 पक्षियों की मौत बर्ड फ्लू से हुई है. ऐसे में बर्ड फ्लू को देखते हुए पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक खुशीराम मीणा ने बताया कि बर्ड फ्लू को लेकर करौली जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. साथ ही आपातकाल मानते हुए कर्मचारियों के अवकाश भी निरस्त कर दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.