झालावाड़. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. झालावाड़ में मंगलवार को कोरोना के 33 नए केस सामने आए हैं. जिससे जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 1384 पर पहुंच गई है. मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. दीपक गुप्ता ने बताया कि, झालावाड़ जिले में पहले चरण में 179 सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 6 सैंपलों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
उनमें से 4 लोग गागरोन के, 1 झालरापाटन का व 1 झालावाड़ शहर का रहने वाला है. वहीं दूसरे चरण में 236 सैंपल जांचे गए थे. जिनमें से 29 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इनमें 6 लोग चौमहला के, 1 व्यक्ति पिड़ावा का, 1 असनावर का, 12 झालावाड़ शहर के, 1 खानपुर का, 2 झालरापाटन के, 1 अकलेरा का व 3 भवानीमंडी के रहने वाले हैं.
कोटा व मध्यप्रदेश के भी एक-एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. बता दें कि, झालावाड़ में अब तक 1384 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 967 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. साथ ही जिले में कोरोना का संक्रमण खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसको लेकर प्रशासन की चिंताएं बढ़ी हुई हैं.
पढ़ें: भारतीय किसान संघ ने की प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात, रखी ये मांग
प्रदेश में कोरोना के 695 नए मामले, कुल पॉजिटिव आंकड़ा 72650...अबतक 973 की मौत..
प्रदेश में मंगलवार सुबह 695 कोरोना के नए मामले देखने को मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 72 हजार 650 पहुंच गया है. वहीं बीते 12 घंटों में 6 मरीजों की मौत दर्ज की गई है.बता दें कि, मंगलवार की सुबह सबसे अधिक पॉजिटिव केस जोधपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, जयपुर और कोटा जिले से देखने को मिले हैं.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह अलवर से 59, भीलवाड़ा से 119, बीकानेर से 104, जयपुर से 115, जोधपुर से 161 और कोटा से 137 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 21 लाख 37 हजार 137 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 20 लाख 63 हजार 202 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 1285 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. इसके साथ ही बूंदी में 2, जयपुर में 3 और उदयपुर में 1 संक्रमित की मौत हो गई.