झालरापाटन (झालावाड़). झालरापाटन की एक खदान में भरे हुए पानी में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई. जिसके शव को 24 घंटे बाद झालरापाटन पुलिस ने खदान से निकाल लिया गया. जिसके बाद मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करके शव परिजनों को सौंप दिया.
झालरापाटन थाने के एएसआई राधा किशन ने बताया कि कड़ोदिया निवासी पवन नाम का युवक जो नहाने के लिए बुधवार को सुजान सिंह गुर्जर की खदान में भरे हुए पानी में गया था, जहां वो कपड़े रखकर नहाने लगा. इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला. इसके बाद परिजनों ने उसके डूबने की शंका जाहिर करते हुए पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद से युवक का सर्च ऑपरेशन किया जा रहा था लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली थी. ऐसे में दुबारा से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया.
यह भी पढ़ें. झालावाड़: रोडवेजकर्मियों की लंबित मांगों को लेकर बैठक आयोजित, रैली को लेकर भी चर्चा हुई
24 घंटे बाद पुलिस को शव को खदान से निकालने में कामयाबी मिली है. पुलिस ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करके शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.