झालावाड़. जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन टूटने का नाम नहीं ले रही है. जिले में लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं, जिससे जिले में अब घाटोली कस्बा भी कोरोना वायरस का हॉट स्पॉट बन गया है. यहां कोरोना के 19 नए मामले सामने आए हैं. ऐसे में घाटोली कस्बे में कोरोना के कुल 50 मामले हो गए हैं. वहीं जिले में 23 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 742 पर पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें- Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 1161 नए मामले आए सामने, 10 मौत... कुल आंकड़ा 50,157
झालावाड़ के सीएमएचओ डॉ. साजिद खान ने बताया कि घाटोली क्षेत्र के सैंपल जांच के लिए कोटा भेजे गए थे. इसमें 19 सैम्पलों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. ऐसे में पूरे घाटोली कस्बे को सील कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा स्क्रीनिंग और सैंपलिंग का कार्य किया जा रहा है. इसके अलावा जिले में झालरापाटन, झालावाड़ शहर, बकानी और धरोनिया गांव में भी कोरोना के नए मामले देखने को मिले हैं, जो प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गए हैं.
यह भी पढ़ें- झूठे मुकदमे दर्ज करा जनप्रतिनिधियों की आवाज को दबा रही गहलोत सरकार- मदन दिलावर
बता दें कि जिले में अब तक कुल 742 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 538 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों पर भी जा चुके हैं, लेकिन लगातार नए आते मामलों ने प्रशासन की चिंताएं बढ़ा दी हैं.