झालावाड़. जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1000 के पार पहुंच गई है. झालावाड़ में डिस्ट्रिक्ट जज सहित 20 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिससे अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1009 पर पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में टूटे कोरोना के सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 1,334 नए केस आए सामने
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि झालावाड़ में कोरोना वायरस के 20 नए मामले सामने आए हैं. जिनमें झालावाड़ जिला न्यायिक मजिस्ट्रेट और उनकी बेटी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इनके अलावा दो पीजी स्टूडेंट और दो पीटीएस के जवान भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
यह भी पढ़ें- हत्या या खुदकुशी: करौली में एक ही परिवार के 4 लोगों की रहस्यमयी मौत
नए मामलों में 10 लोग झालावाड़ शहर के रहने वाले हैं, जबकि झालरापाटन में 3, अकलेरा में 2, पच पहाड़ में 1, डग में 1, बकानी में 2, थोबड़िया खुर्द 1 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया है. बता दें कि झालावाड़ जिले में अब तक 1009 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 787 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों पर भी लौट गए हैं, लेकिन लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों ने प्रशासन की चिंताएं बढ़ा दी हैं.