झालावाड़. जिल में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर रोज संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. झालावाड़ में शुक्रवार को 10 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. जिससे जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 326 पर पहुंच गई है.
जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि, लैब में पहले चरण में 95 सैंपल और दूसरे चरण में 48 सैंपल जांचे गए. जिनमें कुल 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें एक पॉजिटिव व्यक्ति मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में काम करने वाला टेक्नीशियन भी है. जिससे चिकित्सा विभाग में भी हड़कंप मच गया है. बाकी के 9 लोग झालरापाटन शहर के रहने वाले हैं.
ये पढ़ें: SPECIAL: 250 साल पुराना नागौर का नौसर तालाब, 12 गांवों के लिए जीवनदायनी
बता दें कि जिले में अब तक 326 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 68 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों पर भी लौट चुके हैं. लेकिन झालरापाटन शहर में बढ़ते कोरोना के संक्रमण के मामलों ने प्रशासन की चिंताएं बढ़ा रखी है.