रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा मंडार सड़क मार्ग पर आजोदर गांव के पास टैंकर और मोटर साइकिल के बीच भीषण भिड़ंत हो गई. जिसमें मोटर साइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर 108 एंबुलेंस और रानीवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस ने शव को 108 एंबुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. चालक टैंकर को छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने टैंकर को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है.
पढ़ें- जयपुरः नाहरगढ़ की खाई में गिरी कार, कार सवारों की बची जान
जानकारी के अनुसार मोटर साइकिल चालक घेवाराम पुत्र लसाराम जाति माली उम्र 27 वर्ष निवासी अमरापुरा रानीवाड़ा से बड़गांव की ओर जा रहा था. वहीं सामने से आ रहे तेज गति से टैंकर ने बाइक को चपेट में ले लिया. जिससे बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीवाड़ा के मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचना दे दी है.