रानीवाड़ा (जालोर). जिले के रानीवाड़ा स्थित करड़ा में शुक्रवार को सड़क किनारे पैदल चल रहे युवक को पीछे से आ रहे पिकअप ने टक्कर मार दी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल ले जाते समय ही युवक ने दम तोड़ दिया. इधर, हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण थाने के सामने जमा हो गए और भीनमाल-सांचौर मार्ग को बंद कर प्रदर्शन करने लगे. वहीं जब पुलिस ने वाहन बरामद किया और आरोपी को गिरफ्तार किया, तब जाकर परिजन और ग्रामीणों ने प्रदर्शन खत्म किया.
जानकारी के अनुसार करड़ा निवासी श्रवण (25) पुत्र भूपाराम भील शुक्रवार दिन को करीब डेढ़ बजे घर से कस्बे में सामान लेने आ रहा था. इस दौरान पिकअप ने श्रवण को पीछे से टक्कर मार दी. घायल युवक को भीनमाल रेफर किया गया, जहां ले जाते समय उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
पढ़ेंः जालोर: पिकअप ने राह चलते युवक को मारी टक्कर, अस्पताल ले जाते वक्त मौत
इसके बाद शव को शुक्रवार शाम करीब 4 बजे करड़ा लाकर मोर्चरी में रखवाया गया और ग्रामीणों ने थाने के बाहर पहुंचकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. सूचना पर रानीवाड़ा उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथसिंह भी मौके पर पहुंचे.
अधिकारियों ने समझाइश की कोशिश की. लेकिन ग्रामीण आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे. इसके बाद भीनमाल पुलिस ने आरोपी दुर्जन सिंह पुत्र सवाई सिंह राजपूत निवासी बाड़मेर को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पिकअप को भी जब्त कर लिया है. जिसके बाद परिजन माने और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया.
साढ़े तीन घंटे तक रास्ता रोककर बैठे रहे ग्रामीण
हादसे में युवक की मौत का ग्रामीणों को पता लगते ही बड़ी संख्या में लोग पुलिस थाने के सामने एकत्रित हो गए. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हादसे के बाद वाहन को थाने ले जाया गया था, लेकिन वहां उसे गिरफ्तार करने के बजाय भेज दिया गया. ग्रामीणों ने भीनमाल-सांचौर, रानीवाड़ा और कोड़का मार्ग को बंद कर दिया. वहीं शुक्रवार शाम 4 से 7.30 बजे तक ग्रामीण प्रदर्शन करते रहे. इधर, अधिकारियों ने सीएम राहत कोष से परिवार को एक लाख रुपए दिलाने का आश्वासन दिया है.
पढ़ेंः कोरोना के चलते मार्च 2021 तक टला जयपुर एयरपोर्ट का निजीकरण
व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दिया समर्थन
युवक की मौत के बाद ग्रामीणों द्वारा थाने के आगे धरना प्रदर्शन करने की जानकारी मिलने पर व्यापारियों ने भी अपनी दुकानें बंद कर प्रदर्शन का समर्थन दिया. ग्रामीण उग्र आंदोलन करने का उतावले दिखाई दिए. वहीं चारों तरफ जाने वाले रास्ते बंद करने के बाद वाहनों की कतारें लग गई.