रानीवाड़ा (जालोर). कागमाला स्थित नई कॉलोनी में पुणे से लौटी महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जानकारी के अनुसार महिला 10 दिन पहले ही पति और दो बेटियों के साथ निजी वाहन से घर पहुंची थी. जब महिला होम क्वॉरेंटाइन थी. इसके बाद चिकित्सा विभाग ने परिवार के 4 सदस्यों में से 3 की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया था. जिसमें दो नेगेटिव आए हैं, जबकि महिला पॉजिटिव पाई गई है.
यह भी पढ़ें- दिनदहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला बानसूर, CCTV में कैद वारदात
वहीं कोरोना पॉजिटिव महिला को 108 एंबुलेंस के द्वारा कोरोना केयर सेंटर भेजा गया है. साथ ही प्रशासन ने नई कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन घोषित कर आवाजाही पर रोक लगा दी है. कागमाला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. हेमंत पुरोहित ने बताया कि संक्रमण का मामला सामने आने के बाद दुकानदारों ने स्वेच्छा से अपनी दुकानें बंद कर ली है.
यह भी पढ़ें- जोधपुर: भोपालगढ़ के रहने वाले 2 लोगों की नागौर में सड़क दुर्घटना में मौत
रानीवाड़ा एसडीएम प्रकाश चंद्र अग्रवाल, तहसीलदार शंकर लाल मीणा, सरपंच महेंद्र सिंह देवल, ग्राम विकास अधिकारी सुरेश कुमार खत्री और पटवारी जबर दान चारण ने कागमाला गांव का दौरा कर लोगों को सतर्कता बरतने का आह्वान किया. गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के मामले में मुंबई, पुणे और अहमदाबाद डेंजर जोन में हैं. क्षेत्र के अधिकांश लोगों का इन शहरों से जुड़ाव है. ऐसे में वहां से यात्रा कर यहां लौटने वाले लोगों पर विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.