आहोर (जालोर). उपखंड क्षेत्र के भाद्राजून ढाणी स्थित जैन दादावाड़ी स्थित जालोर-पाली जिला सीमा व जालोर-जोधपुर राजमार्ग पर जन अनुशासन पखवाड़े व गाइडलाइन की पालना में स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा आवश्यक सेवाओं के अलावा अग्रिम आदेश तक वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. हालांकि आवश्यक सेवाओं व विवाह में जाने वाले वाहनों की जांच के बाद ही जिले में प्रवेश दिया जा रहा है.
भाद्राजून के निकट लगने वाली पाली सीमा पर चेक पोस्ट लगाई गई है, जहां पर निजी वाहनों की जांच की जा रही है. साथ ही आवश्यक सेवाओं से सम्बंधित वाहनों के अलावा अन्य वाहनों को वापस भेजा जा रहा है. वहीं जालोर जिले की सीमा पर स्थित चेक पोस्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. चेक पोस्ट पर भाद्राजून पुलिस थाना से थानाधिकारी जसराज, हेड कांस्टेबल मांगीलाल, कांस्टेबल मान महेन्द्र सिंह, भारमल, लक्ष्मण कुमार मय जाप्ता द्वारा लगातार वाहनों में सफर करने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है.
पढ़ें- पाली में कोरोना का कहर, एक दिन में 5 की मौत...अस्पताल पहुंचने से पहले महिला ने तोड़ा दम
वहीं स्थानीय प्रशासन द्वारा टीमें बनाकर कोरोना प्रभावित क्षेत्र से आने वाले प्रवासियों की जांच की जा रही है. भाद्राजून चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस जाप्ता द्वारा वाहनों की जांच के दौरान मास्क चेकिंग, एमवी एक्ट इत्यादि में चालान भी किए जा रहे हैं. जिसमें सोमवार को को मास्क, सोशल डिस्टेंस व एमवी एक्ट में 30 व मंगलवार को 20 चालान काटे गए.