रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा तहसील के बड़गांव कस्बे में अतिक्रमण हटाने गई टीम के सामने दो युवकों ने डीजल डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. मगर मौके पर मौजूद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उनके हाथों में डीजल के डिब्बे को ले लिया और दोनों को आत्महत्या करने से बचा लिया. साथ ही पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार भी कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, बड़गांव कस्बे के मामा कॉलोनी में निर्माणाधीन नाले पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण को हटाने के लिए रानीवाड़ा तहसीलदार शंकरलाल मीणा के नेतृत्व में पुलिस जाब्ते के साथ टीम मौके पर पहुंची. अतिक्रमण हटा रही टीम के सामने ही दो युवकों ने डीजल डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. मगर वहां पर उपस्थित पुलिस जाब्ते ने तत्परता दिखाते हुए उनके हाथों में डीजल के डिब्बे को ले लिया और दोनों को आत्महत्या करने से बचा लिया.
यह भी पढ़ें: अस्पताल की दहलीज पर ढाई घंटे तक तड़पती रही महिला...और वो गपशप लड़ाते रहे
साथ ही पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार भी कर लिया है. पुलिस के अनुसार बडगांव निवासी जावेद और सिकेन्द्र को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वहीं घटनाक्रम के बाद तहसीलदार शंकरलाल मीणा एवं पुलिस जाब्ते की मौजूदगी में जेसीबी की सहायता से निर्माणाधीन नाले पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया.