रानीवाड़ा (जालोर). जिले में रानीवाड़ा पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर अवैध देसी और अंग्रेजी शराब के लिखाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. फिलहाल पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुटी है.
पढ़ें: हनुमानगढ़: बस में बैठकर शराब पीते दिखे रोडवेज कर्मी, नियमों और कानून की उड़ी धज्जियां
बताया जा रहा है कि जालोर जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के आदेशानुसार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह के निर्देशानुसार रानीवाड़ा पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल के सुपरविजन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के रोकथाम के तहत रानीवाड़ा पुलिस ने आजोदर गांव में कार्रवाई की गई है. एक मामले में आरोपी छैल सिंह के कब्जे से अवैध अंग्रेजी शराब के 307 पव्वे, देसी शराब के 290 पव्वे और 31 बीयर बोतल जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आरोपी छैल सिंह के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें: जयपुर: मोबाइल चोरी के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, 25 मोबाइल बरामद
वहीं, रानीवाड़ा पुलिस ने रानीवाड़ा खुर्द गांव में कार्रवाई करते हुए आरोपी जुठनाथ गोस्वामी के कब्जे से अवैध अंग्रेजी शराब के 11 पव्वे, देसी शराब के 48 पव्वे और 3 बीयर बोतल जब्त करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस ने आरोपी जुठनाथ के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.