जालोर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की बारहवीं का कला वर्ग का परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया है. जिसमें जालोर जिले ने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मोहनलाल परिहार ने बताया कि कक्षा 12वीं की इस परीक्षा में जिलेभर के 12447 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमें से कि 11799 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं.
जिले का परीक्षा परिणाम 94.79 प्रतिशत रहा है. वहीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों में से 6790 छात्र प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं. साथ ही 4466 छात्र द्वितीय श्रेणी से पास हुए हैं.
पढ़ें: जोधपुर: भोपालगढ़ में SFI ने किया कोरोना काल में परीक्षा आयोजित करवाने का विरोध, सौंपा ज्ञापन
543 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. जानकारी के अनुसार परीक्षा परिणाम में छात्र वर्ग में 3679 छात्र प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं. साथ 2730 द्वितीय श्रेणी, 369 तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं. बता दें कि छात्रा वर्ग में 3111 प्रथम श्रेणी, 1736 द्वितीय श्रेणी व 174 छात्राएं तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुई हैं.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस के आंतरिक झगड़े ने सरकार को कोर्ट के दरवाजे पर लाकर खड़ा कर दियाः राजेंद्र राठौड़
सरकारी स्कूलों के छात्र रहे अव्वल...
प्रदेश में 12वीं कला वर्ग के परीक्षा परिणाम में सबसे अव्वल रहने वाले जालोर में इस बार सरकारी स्कूलों के छात्रों ने बाजी मारी है. जिले में 7 हजार से अधिक सरकारी स्कूलों के छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. जिसमें से 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले भी 100 से ज्यादा विद्यार्थी सरकारी स्कूलों के छात्र है. साथ ही और भी जिलों के बच्चों ने अपने-अपने क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन किया है.