भीनमाल (जालोर). जालोर पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टाक के निर्देशन में जिलेभर में अवैध बजरी पर कार्रवाई चल रही है. इस कड़ी में भीनमाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 बजरी ट्रैक्टर को भादरडा नदी से जब्त किया है. इसके बाद ट्रैक्टरों पर जुर्माना लगाने के लिए खनन विभाग को सौंपा गया है.
यह भी पढ़ें- विशेष लेख : पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक 2020 में भारत को 168 वां स्थान
भीनमाल सहित जिले भर में अवैध बजरी माफिया पर कार्रवाई करने को लेकर, पूर्व मुख्य सचेतक रतन देवासी ने सीएम को पत्र लिखकर अवगत करवाया था. जिसके बाद पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है.
लम्बे समय से बड़ी संख्या में बजरी माफियाओं का कार्य जोर-शोर से चल रहा है. हाई कोर्ट की रोक के बावजूद भी बजरी माफिया बड़ी संख्या में अवैध बजरी का कार्य कर रहे हैं. जिसको लेकर बजरी माफिया के बीच गुट बन गए हैं और एक दूसरे से आगे जाने को लेकर अपने-अपने मनमाने रवैये अपना रहे हैं.
बजरी माफिया के गुटों में गैंगवार होने की भी आशंका है. जिसको लेकर सीएम अशोक गहलोत को पत्र के माध्यम से पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी ने अवगत करवाया था. जिसके बाद जिले में पुलिस-प्रशासन की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है.