ETV Bharat / state

जालोर में अब 30 नई ग्राम पंचायत और एक नई पंचायत समिति

author img

By

Published : Nov 17, 2019, 10:49 PM IST

जालोर जिले में लंबे मंथन के बाद प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने ग्राम पंचायत और पंचायत समिति के नवसृजन का फैसला लिया है. इसके तहत जिले में एक पंचायत समिति और 30 ग्राम पंचायत बनाई गई है.

जालोर की खबर, Jalore news

जालोर. प्रदेश में जनवरी- फरवरी 2020 में होने वाले पंचायतीराज चुनाव से ठीक पहले प्रदेश में नई पंचायत समिति और ग्राम पंचायतों के परिसीमन का कार्य किया गया. इसके तहत जिले में 30 नई ग्राम पंचायत और एक पंचायत समिति बनाई गई. जिला प्रशासन की ओर से जिले में भाद्राजून, बागोड़ा और सरनाऊ पंचायत समिति बनाने के प्रस्ताव बनाकर भेजे गए थे, जिसमें से एक सरनाऊ पंचायत समिति बनाई गई है. इसके बाद अब जिले में कुल 9 पंचायत समिति और 304 ग्राम पंचायत हो गए हैं.

जालोर में पहले आहोर, जालोर, सायला, भीनमाल, रानीवाड़ा, जसवंतपुरा, सांचौर और चितलवाना पंचायत समिति थी. लेकिन, अब सरनाऊ पंचायत समिति के सूची में शामिल हो गई है. वहीं, प्रदेश की सरकार की ओर से 30 नई ग्राम पंचायत बनाई गई है.

जालोर में एक नई पंचायत समिति बनी

पढ़ें- जयपुर जिले में 53 नई ग्राम पंचायतें बनी, पंचायत समिति भी बढ़कर हुई 21

सूची के अनुसार जालोर पंचायत समिति में रायपुरिया, तड़वा, सायला पंचायत समिति में विराणा, विशाला, जालमपुरा, आलवाड़ा, भीनमाल पंचायत समिति में सरथला, नोहरा आर, सोबड़ावास, नवापुरा धवेचा आर, जेतू, वाड़ा नया बी, रानीवाड़ा समिति बामनवाड़ा, रामपुरा आर, ताविदार आर, मोखातरा आर, जसवंतपुरा समिति में रामपुरा, चितलवाना पंचायत समिति में खिरोड़ी, खासरवी, सिपाईयों की ढाणी, मेघावा, रामपुरा आर को ग्राम पंचायत बनाया गया. इसके अलावा सांचोर पंचायत समिति में पहाड़पुरा, सुथाना आर, कूड़ा, राजीवनगर, डांगरा आर, मेड़ा जागीर, जेलातरा आर, पलादर आर को ग्राम पंचायत बनाया गया.

जालोर. प्रदेश में जनवरी- फरवरी 2020 में होने वाले पंचायतीराज चुनाव से ठीक पहले प्रदेश में नई पंचायत समिति और ग्राम पंचायतों के परिसीमन का कार्य किया गया. इसके तहत जिले में 30 नई ग्राम पंचायत और एक पंचायत समिति बनाई गई. जिला प्रशासन की ओर से जिले में भाद्राजून, बागोड़ा और सरनाऊ पंचायत समिति बनाने के प्रस्ताव बनाकर भेजे गए थे, जिसमें से एक सरनाऊ पंचायत समिति बनाई गई है. इसके बाद अब जिले में कुल 9 पंचायत समिति और 304 ग्राम पंचायत हो गए हैं.

जालोर में पहले आहोर, जालोर, सायला, भीनमाल, रानीवाड़ा, जसवंतपुरा, सांचौर और चितलवाना पंचायत समिति थी. लेकिन, अब सरनाऊ पंचायत समिति के सूची में शामिल हो गई है. वहीं, प्रदेश की सरकार की ओर से 30 नई ग्राम पंचायत बनाई गई है.

जालोर में एक नई पंचायत समिति बनी

पढ़ें- जयपुर जिले में 53 नई ग्राम पंचायतें बनी, पंचायत समिति भी बढ़कर हुई 21

सूची के अनुसार जालोर पंचायत समिति में रायपुरिया, तड़वा, सायला पंचायत समिति में विराणा, विशाला, जालमपुरा, आलवाड़ा, भीनमाल पंचायत समिति में सरथला, नोहरा आर, सोबड़ावास, नवापुरा धवेचा आर, जेतू, वाड़ा नया बी, रानीवाड़ा समिति बामनवाड़ा, रामपुरा आर, ताविदार आर, मोखातरा आर, जसवंतपुरा समिति में रामपुरा, चितलवाना पंचायत समिति में खिरोड़ी, खासरवी, सिपाईयों की ढाणी, मेघावा, रामपुरा आर को ग्राम पंचायत बनाया गया. इसके अलावा सांचोर पंचायत समिति में पहाड़पुरा, सुथाना आर, कूड़ा, राजीवनगर, डांगरा आर, मेड़ा जागीर, जेलातरा आर, पलादर आर को ग्राम पंचायत बनाया गया.

Intro:
लम्बे मंथन के बाद प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने ग्राम पंचायत व पंचायत समिति के नवसृजन का फैसला ले लिया। जिसमें जिले में 1 पंचायत समिति व 30 ग्राम पंचायत बनी है।

Body:जिले में तीस ग्राम पंचायत व एक नई पंचायत समिति बनाई
जालोर
प्रदेश में जनवरी फरवरी में होने वाले पंचायतीराज चुनाव से ठीक पहले प्रदेश में नई पंचायत समिति व ग्राम पंचायतों का परिसीमन का कार्य किया गया। जिसके तहत जिले में 30 नई ग्राम पंचायत व एक पंचायत समिति बनाई गई। जिला प्रशासन द्वारा जिले में भाद्राजून, बागोड़ा व सरनाऊ पंचायत समिति बनाने के प्रस्ताव बनाकर भेजे थे, जिसमें से एक सरनाऊ पंचायत समिति बनाई गई। जिसके बाद अब जिले में कुल 9 पंचायत समिति व 304 ग्राम पंचायत हो गई है। जानकारी के अनुसार जालोर जिले में पहले आहोर, जालोर, सायला, भीनमाल, रानीवाड़ा, जसवंतपुरा, सांचौर व चितलवाना पंचायत समिति थी, लेकिन अब सरनाऊ पंचायत समिति के सूची में शामिल हो गई। वही प्रदेश की सरकार ने 30 नई ग्राम पंचायत बनाई गई। सूची के अनुसार जालोर पंचायत समिति में रायपुरिया, तड़वा, सायला पंचायत समिति में विराणा, विशाला, जालमपुरा, आलवाड़ा, भीनमाल पंचायत समिति में सरथला, नोहरा आर, सोबड़ावास, नवापुरा धवेचा आर, जेतू, वाड़ा नया बी, रानीवाड़ा समिति बामनवाड़ा, रामपुरा आर, ताविदार आर, मोखातरा आर, जसवंतपुरा समिति में रामपुरा, चितलवाना पंचायत समिति में खिरोड़ी, खासरवी, सिपाईयों की ढाणी, मेघावा, रामपुरा आर को ग्राम पंचायत बनाया गया। इसके अलावा सांचोर पंचायत समिति में पहाड़पुरा, सुथाना आर, कूड़ा, राजीवनगर, डांगरा आर, मेड़ा जागीर, जेलातरा आर, पलादर आर को ग्राम पंचायत बनाया गया।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.