रानीवाड़ा (जालोर). जालोर के रानीवाड़ा कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्र में मंगलवार को भी कोरोना वायरस का खात्मा करने के लिए लॉकडाउन जारी है. रानीवाड़ा क्षेत्र के लोग लॉकडाउन की पालना करते हुए आवश्यक सेवाओं की दुकानों को भी बंद करके अपने-अपने घरों में ही बैठे हैं.
क्षेत्र के प्रमुख मंदिरों के भी गेट नहीं खोले गए. मंदिरों में मात्र एक पूजारी की ओर से पूजा अर्चना कर आरती की गई. पुलिस के अधिकारियों सहित एसडीएम और तहसीलदार भी क्षेत्र में लगातार गश्त कर रहे हैं. थानाधिकारी मिट्ठूलाल ने बताया कि राज्य सरकार सहित उच्च अधिकारियों के निर्देशों की अनुपालना में मंगलवार को रानीवाड़ा कस्बा में सुबह से ही लॉकडाउन रहा.
पढ़ें: Lock Down है, ये मजे लेने का वक्त नहीं है...
बता दें कि कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्र में आवश्यक सेवाओं की दुकानों को सरकार और उच्च अधिकारियों ने खोलने के निर्देश दिए हैं. लेकिन रानीवाड़ा की जनता पूरे तरीके से जनता कर्फ्यू का पालन कर रही है और अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर अपने-अपने घरों में बैठे हैं.
वहीं हाईवे सड़क सहित ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. साथ ही उपखंड अधिकारी प्रकाशचंद्र अग्रवाल, तहसीलदार शंकर लाल मीणा और पुलिस थानाधिकारी मिट्ठूलाल के गाड़ियों में लगे माइक से लोगों को जागरूक और सतर्क रहने की अपील कर रहे थे.