जालोर. चोरी की वारदाते थमने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार को एक बार फिर शहर की पॉश कॉलोनी शास्त्रीनगर जैन दादाबाड़ी के पीछे सुन्देलाव तालाब के स्थित एक घर में अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया. घर में रखे 10 लाख नकद, 2 किलो सोना और12 किलो चांदी चोर लेकर फरार हो गए. घटना की जानकारी के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
पुलिस के अनुसार किन्नर मोहन बाई दो दिन पहले अपने रिश्तेदारों के यहां सुमेरपुर गई हुई थी. शनिवार को जब घर वापस आई और घर का दरवाजा खोला तो पूरा सामान बिखरा हुआ पड़ा था. जिसके बाद पीड़िता ने घर में जाकर देखा तो सारा सामान इधर उधर फैंका हुआ था. वहीं घर में रखे 10 लाख नकद, 12 किलो चांदी और 2 किलो सोना गायब था. जिसके बात पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया, जिसमें सामने आया कि अज्ञात चोर छत से घर में घुसे थे. अंदर के दरवाजे का ताला तोड़ कर अंदर गए थे. जिसके बाद घर के अंदर लोहे के डिब्बों में रखी नकदी और बड़ी संदूक में रखा सोना चांदी लेकर फरार हो गए.
यह भी पढे़ं: बूंदी: जयपुर-कोटा NH 52 बना दरिया...रास्ते को वन वे में किया गया तब्दील
वहीं घटना की जानकारी के बाद आसपास के काफी लोग एकत्रित हो गए. वहीं पुलिस ने भी मौका मुआयना करने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. वहीं इस मामले में किन्नरों ने भी जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करके माल बरामद करने की मांग की है.