ETV Bharat / state

जालोर में मृतक के परिजनों ने शव का किया देहदान - AIIMS HOSPITAL OF JODHPUR

जालोर जिला मुख्यालय पर रहने वाले तुलसी लालवानी के शव का रोटरी क्लब के जरिए देहदान किया गया. लालवानी ने 6 महीना पहले देहदान के लिए शपथ पत्र दिया था. ऐसे में जब तुलसी की मौत हुई तो उसके परिजनों ने उसके शरीर को दान कर दिया है.

जोधपुर का एम्स हॉस्पिटल, तुलसी लालवानी का शव, जालोर में देहदान, Donation of body before death, AIIMS HOSPITAL OF JODHPUR, Tulsi Lalwani body donated
जालोर में मृतक के परिजनों ने शव का किया देहदान
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 11:19 PM IST

जालोर. जिला मुख्यालय पर रहने वाले तुलसी लालवानी की रविवार के दिन मौत हो गई. परिवार वालों ने लालवानी के शव को जोधपुर के एम्स हॉस्पिटल में विशेष एम्बुलेंस के जरिए शव को भिजवाया. जानकारी के अनुसार तुलसी लालवानी ने आज से करीब 6 महीने पहले रोटरी क्लब जालोर के पूर्व अध्यक्ष एवं देहदान के प्रोजेक्ट चेयरमैन महेंद्र कुमार मुणोत की प्रेरणा से शपथ पत्र प्रस्तुत कर मृत्यु-उपरांत अपने देहदान की सहमति दी गई थी.

उनकी मौत होने के बाद रोटरी क्लब अध्यक्ष डूंगर सिंह मंडलावत, सचिव तरुण सिद्धावत ने देहदान सम्बंधित समस्त कार्रवाई और मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार कर एम्स हॉस्पिटल जोधपुर के विभागाध्यक्ष से संपर्क कर एंबुलेंस द्वारा जोधपुर भिजवाने की व्यवस्था की गई. मृतक तुलसी लालवानी के परिजनों का आभार व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें: चूरू: चाड़वास सरपंच कांता देवी गोदारा ने लगाया अनदेखी का आरोप, CM को लिखा पत्र

एंबुलेंस के जरिए रवाना करते समय लालवानी के परिवार जनों सहित रोटरी क्लब के अध्यक्ष डूंगर सिंह मंडलावत, सहायक प्रांतपाल कानाराम परमार, वरिष्ठ रोटेरियन मोहन पाराशर, रोटेरियन महेंद्र अग्रवाल ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. सचिव तरुण सिद्धावत ने बताया रोटरी क्लब जालोर ने इससे पहले भी 2 बार देहदान की कार्रवाई पूरी की. उन्होंने कहा क्लब हमेशा लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहा है और यही हमारा काम है.

जालोर. जिला मुख्यालय पर रहने वाले तुलसी लालवानी की रविवार के दिन मौत हो गई. परिवार वालों ने लालवानी के शव को जोधपुर के एम्स हॉस्पिटल में विशेष एम्बुलेंस के जरिए शव को भिजवाया. जानकारी के अनुसार तुलसी लालवानी ने आज से करीब 6 महीने पहले रोटरी क्लब जालोर के पूर्व अध्यक्ष एवं देहदान के प्रोजेक्ट चेयरमैन महेंद्र कुमार मुणोत की प्रेरणा से शपथ पत्र प्रस्तुत कर मृत्यु-उपरांत अपने देहदान की सहमति दी गई थी.

उनकी मौत होने के बाद रोटरी क्लब अध्यक्ष डूंगर सिंह मंडलावत, सचिव तरुण सिद्धावत ने देहदान सम्बंधित समस्त कार्रवाई और मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार कर एम्स हॉस्पिटल जोधपुर के विभागाध्यक्ष से संपर्क कर एंबुलेंस द्वारा जोधपुर भिजवाने की व्यवस्था की गई. मृतक तुलसी लालवानी के परिजनों का आभार व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें: चूरू: चाड़वास सरपंच कांता देवी गोदारा ने लगाया अनदेखी का आरोप, CM को लिखा पत्र

एंबुलेंस के जरिए रवाना करते समय लालवानी के परिवार जनों सहित रोटरी क्लब के अध्यक्ष डूंगर सिंह मंडलावत, सहायक प्रांतपाल कानाराम परमार, वरिष्ठ रोटेरियन मोहन पाराशर, रोटेरियन महेंद्र अग्रवाल ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. सचिव तरुण सिद्धावत ने बताया रोटरी क्लब जालोर ने इससे पहले भी 2 बार देहदान की कार्रवाई पूरी की. उन्होंने कहा क्लब हमेशा लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहा है और यही हमारा काम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.