जालोर. जिले के सांचोर उपखंड मुख्यालय पर शनिवार को एक गुट के लोगों ने युवक को जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी. जिसके बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई. घटना की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए जगह जगह नाकाबंदी शुरू की.
पुलिस के अनुसार निंबाराम पुत्र भगवानाराम जाती देवासी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह अपने चाचा की दुकान पर खड़ा था. इसी दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर समदर सिंह पुत्र मदन सिंह राव निवासी असाडा बालोतरा और एक अन्य व्यक्ति के साथ गोड़ीजी मंदिर के पास आकर उसके ऊपर जान से मारने की नियत से दो बार फायरिंग की. जिसके बाद में वह जान बचाकर दुकान में घुस गया.
पढ़ें- जालोर में होली के मौके पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 9 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
वहीं खुलेआम फायरिंग होने से आस-पास के लोग भी एकत्रित हो गए. जिसके कारण मौके से स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर फरार हो गए. घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कारतूस के खाली खोल बरामद किए. उसके बाद पुलिस ने शहर के मुख्य मार्गों पर नाकाबंदी करवाकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी. पीड़ित निम्बाराम ने बताया कि कुछ समय पहले आरोपी समदर सिंह को उधार पैसे दिए थे. जिसके बाद में पैसे वापस मांगने पर उसने फायरिंग कर दी.