जालोर. जिले में सांचौर नगरपालिका आम चुनाव-2021 की रविवार को मतगणना हुई. जिसमें सांचौर नगरपालिका के 35 वार्डों में से 16 वार्डों में भाजपा, 16 वार्डों में कांग्रेस और 3 वार्डों में निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुए. ऐसे में अब भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों को अपना बोर्ड बनाने के लिए निर्दलीय पार्षदों का सहारा लेना पड़ेगा. जिसके साथ दो निर्दलीय पार्षद होंगे वो बोर्ड बनाने में कामयाब हो जाएगा.
रिटर्निंग अधिकारी भूपेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि सांचौर नगरपालिका के 35 वार्डों में सदस्य पद चुनाव के लिए रविवार को हुई मतगणना के परिणाम अनुसार वार्ड नं. 1 में बीजेपी की रेशमी देवी 26 मतों से, वार्ड नं. 2 में निर्दलीय हीरा राम 50 मतों से, वार्ड नं. 3 में बीजेपी की मफी देवी 208 मतों से, वार्ड नं. 4 में आईएनसी के हरीश 98 मतों से, वार्ड नं. 5 में आईएनसी के दिनेश 144 मतों से, वार्ड नं. 6 में आईएनसी के मोहन 264 मतों से, वार्ड नं. 7 में बीजेपी की सलमा बानो 104 मतों से, वार्ड नं. 8 में बीजेपी के मोड़ा राम 94 मतों से विजयी रहे.
वार्ड नं. 9 में आईएनसी के लतीफ खान 37 मतों से, वार्ड नं. 10 में बीजेपी की संतोक 198 मतों से, वार्ड नं. 11 में बीजेपी की अनीता 279 मतों से, वार्ड नं. 12 में बीजेपी की पंखु 41 मतों से, वार्ड नं. 13 में आईएनसी के नरेश 105 मतों से, वार्ड नं. 14 में बीजेपी के दौलतराज 271 मतों से तथा वार्ड नं. 15 में बीजेपी के कपूरचंद 270 मतों से विजयी हुए.
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार वार्ड नं. 16 में बीजेपी के पवन राज 37 मतों से, वार्ड नं. 17 में आईएनसी के चम्पालाल 182 मतों से, वार्ड नं. 18 में बीजेपी के पीरचन्द भंसाली 106 मतों से, वार्ड नं. 19 में बीजेपी के सोहन लाल 41 मतों से, वार्ड नं. 20 में आईएनसी के प्रवीण कुमार 18 मतों से, वार्ड नं. 21 में बीजेपी के दिलीप कुमार 64 मतों से, वार्ड नं. 22 में आईएनसी के अमित खान 74 मतों से, वार्ड नं. 23 में बीजेपी के वोहता राम 345 मतों से, वार्ड नं. 24 में आईएनसी के रमेश कुमार 217 मतों से, वार्ड नं. 25 में आईएनसी के बीरबल राम विश्नोई 258 मतों से विजयी रहे.
वार्ड नं. 26 में आईएनसी की निर्मला 67 मतों से, वार्ड नं. 27 में बीजेपी के विक्रम कुमार 63 मतों से, वार्ड नं. 28 में बीजेपी के हजारीमल 444 मतों से, वार्ड नं. 29 में निर्दलीय केवलचंद 10 मतों से, वार्ड नं. 30 में आईएनसी की चन्दा 16 मतों से, वार्ड नं. 31 में आईएनसी के भागीरथ राम 129 मतों से, वार्ड नं. 32 में आईएनसी की जशोदा देवी 250 मतों से, वार्ड नं. 33 में निर्दलीय दिलीप कुमार 112 मतों से, वार्ड नं. 34 में आईएनसी की तारी देवी 68 मतों से तथा वार्ड नं. 35 में आईएनसी की ओखी 10 मतों से विजयी हुए.