सांचोर (जालोर). जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन लागू कर रखा है. जिसकी पालना करवाने के लिए प्रशासन की सख्ती बढ़ती जा रही है. जिसके चलते शुक्रवार को वन और पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई ने सांचोर विधानसभा क्षेत्र के सांचोर और चितलवाना उपखंड मुख्यालय पर लॉकडाउन को लेकर की जा रही व्यवस्था की समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों से जानकारी ली है. इस दौरान मंत्री बिश्नोई ने कहा कि लॉकडाउन की पालना के साथ गांवों में जरूरत के वस्तुओं की कमी नहीं आनी चाहिए.
साथ ही कहा कि क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति या दिहाड़ी मजदूर आज के हालात में भूखा नहीं रहना चाहिए. बैठक में ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए गए कि ग्राम प्रभारी, एएनएम, पटवारी और ग्रामसेवक को आवश्यक रूप से मास्क और सैनटाइजर उपलब्ध करवाए. वहीं एसडीएम को निर्देश दिए है कि किराणा की दुकान पर रेट लिस्ट लगाई जाए और किसी भी हालत में मूल्य से ज्यादा पैसे न लें.
पढ़ेंः लॉक डाउन: जयपुर में दुकानों और मंडियों में अभी भी जनता की भीड़ उमड़ रही
प्रवासियों पर सख्ती दिखाने के निर्देश-
बैठक में मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में प्रवास से हजारों लोगों का आवागमन हुआ है. सैकड़ों लोगों को होम आइसोलेशन में रखा हुआ है, लेकिन लगातार शिकायत मिल रही है कि कई लोग होम आइसोलेट के नियमों का पालन नहीं कर रहे है. उनकी पहचान करके कड़ी कार्रवाई की जाए.
इस दौरान बैठक में उपखण्ड अधिकारी मसिंगा राम, तहसीलदार नगाराम, विकास अधिकारी जगदीश बिश्नोई, बीसीएमओ पीआर बॉस, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी और डिस्कॉम के सहायक अभियंता पूनमाराम सहित अन्य मौजूद रहे.