ETV Bharat / state

टिड्डी दल ने एक बार फिर किया जालोर पर अटैक, कार्यक्रम रद्द कर प्रभावित क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे सुखराम बिश्नोई - Forest and Environment Minister Sukhram Bishnoi

जालोर में टिड्डी दल का एक बार फिर अटैक हुआ. जिसकी सूचना पर वन और पर्यावरण मंत्री जयपुर के प्रस्तावित कार्यक्रम रद्द कर प्रभावित क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे. जिसके बाद टिड्डी नष्ट करने को लेकर अभियान शुरू कर दिया गया है.

जालोर में टिड्डियों का हमला, ance again Locust attact in jalore
टिड्डी दल ने फिर किया अटैक
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 5:40 AM IST

जालोर. जिले में चितलवाना क्षेत्र के डूंगरी सहित आसपास के दर्जन भर गांवों में एक बार फिर टिड्डियों ने अटैक कर दिया है. जिसके कारण खेतों में खड़ी रबी की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है. जिसकी सूचना पर वन और पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई प्रशासनिक अमले के साथ टिड्डी प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

वहीं किसानों ने रबी की फसल को बचाने का पूरा प्रयास किया. कई किसानों ने धुंआ किया, तो कई जगह थाली बजाई गई. यहां तक कि फसल पर कपड़ा डालकर बचाव की कोशिश भी की गई. लेकिन फिर भी किसान अपनी फसल को बचाने में नाकाम रहे.

टिड्डी दल ने फिर किया अटैक

ये पढ़ेंः झालावाड़: तीतरवासा सरपंच का 'रिपोर्ट कार्ड'...जानिए कितना हुआ उपराष्ट्रपति के गोद लिए गांव का विकास

वहीं मंत्री बिश्नोई ने पूरे प्रशासनिक अमले को सतर्क कर दिया है. साथ ही कृषि उप निदेशक फूलाराम मेघवाल के निर्देशन में तीन टीम बनाकर बुधवार को टिड्डी नष्ट करने का बड़ा ऑपरेशन चलाया जाएगा. जिसके तहत तीन कैम्प बनाए गए हैं. इन कैंपों में सुबह तीन अलग-अलग जगह एक साथ अभियान शुरू किया जाएगा.

ये पढ़ेंः झालावाड़: सरेड़ी सरंपच का 'रिपोर्ट कार्ड'... विकास के दावों को ग्रामीणों ने दिखाया आईना

बता दें कि टिड्डी दल ने मंगलवार को बाड़मेर जिले से जालोर में प्रवेश किया और धीरे धीरे आगे बढ़ती गया. जिले के डूंगरी, खामराई, डेला, टॉपी, केआर बंधाकुआ, बरसल की बेरी, कोलियों की बेरी सहित दर्जन भर गांवों में रबी की फसल को बर्बाद करने के बाद इन गांवों में पड़ाव ले लिया. अब इस टिड्डी को नष्ट करने के लिए बरसल की बेरी, डूंगरी और केआर बंधाकुंआ में तीन कैम्प बनाए गए हैं. यहां से बुधवार सुबह बड़े स्तर पर अभियान चलाकर टिड्डी को नष्ट किया जाएगा.

जालोर. जिले में चितलवाना क्षेत्र के डूंगरी सहित आसपास के दर्जन भर गांवों में एक बार फिर टिड्डियों ने अटैक कर दिया है. जिसके कारण खेतों में खड़ी रबी की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है. जिसकी सूचना पर वन और पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई प्रशासनिक अमले के साथ टिड्डी प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

वहीं किसानों ने रबी की फसल को बचाने का पूरा प्रयास किया. कई किसानों ने धुंआ किया, तो कई जगह थाली बजाई गई. यहां तक कि फसल पर कपड़ा डालकर बचाव की कोशिश भी की गई. लेकिन फिर भी किसान अपनी फसल को बचाने में नाकाम रहे.

टिड्डी दल ने फिर किया अटैक

ये पढ़ेंः झालावाड़: तीतरवासा सरपंच का 'रिपोर्ट कार्ड'...जानिए कितना हुआ उपराष्ट्रपति के गोद लिए गांव का विकास

वहीं मंत्री बिश्नोई ने पूरे प्रशासनिक अमले को सतर्क कर दिया है. साथ ही कृषि उप निदेशक फूलाराम मेघवाल के निर्देशन में तीन टीम बनाकर बुधवार को टिड्डी नष्ट करने का बड़ा ऑपरेशन चलाया जाएगा. जिसके तहत तीन कैम्प बनाए गए हैं. इन कैंपों में सुबह तीन अलग-अलग जगह एक साथ अभियान शुरू किया जाएगा.

ये पढ़ेंः झालावाड़: सरेड़ी सरंपच का 'रिपोर्ट कार्ड'... विकास के दावों को ग्रामीणों ने दिखाया आईना

बता दें कि टिड्डी दल ने मंगलवार को बाड़मेर जिले से जालोर में प्रवेश किया और धीरे धीरे आगे बढ़ती गया. जिले के डूंगरी, खामराई, डेला, टॉपी, केआर बंधाकुआ, बरसल की बेरी, कोलियों की बेरी सहित दर्जन भर गांवों में रबी की फसल को बर्बाद करने के बाद इन गांवों में पड़ाव ले लिया. अब इस टिड्डी को नष्ट करने के लिए बरसल की बेरी, डूंगरी और केआर बंधाकुंआ में तीन कैम्प बनाए गए हैं. यहां से बुधवार सुबह बड़े स्तर पर अभियान चलाकर टिड्डी को नष्ट किया जाएगा.

Intro:जिले में टिड्डी ने एक बार फिर वापस अटेक कर दिया। जिसके कारण वन व पर्यावरण मंत्री जयपुर के प्रस्तावित कार्यक्रम रद्द करके वापस क्षेत्र में लौटे और टिड्डी नष्ट करने को लेकर अभियान शुरू करवाया।


Body:टिड्डी अटेक में वापस किया अटेक, वन व पर्यावरण मंत्री जयपुर के कार्यक्रम रद्द करके वापस लौटे टिड्डी प्रभावित क्षेत्र में
जालोर
जिले के चितलवाना क्षेत्र के डूंगरी सहित आसपास के दर्जन भर गांवों में आज एक बार फिर टिड्डी के अटेक कर दिया। किसानों के खेतों में खड़ी रबी की फसल को पूरी तरह बर्बाद कर दी। किसानों ने रबी की फसल को बचाने का पूरा प्रयास किया। कई किसानों ने धुंआ किया तो कई जगह थाली व फसल पर कपड़ा डालकर बचाव की कोशिश की, लेकिन फिर भी किसान अपनी खून पसीने से उगाई फसल को बचाने में नाकाम रहे। वहीं टिड्डी के वापस जालोर के गांवों में आने की सूचना पर जयपुर जा रहे वन व पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई भी अपना जयपुर के कार्यक्रम स्थगित करके सिरोही से वापस डूंगरी गांव में पहुंच गए। जिसके बाद पूरे प्रशासनिक अमले को सतर्क कर दिया। कृषि उप निदेशक फूलाराम मेघवाल के निर्देशन में तीन टीम बनाकर बुधवार को टिड्डी को नष्ट करने का बड़ा ऑपरेशन चलाएंगे।
तीन केम्प बनाये, सुबह तीन जगह एक साथ शुरू किया जाएगा अभियान
टिड्डी ने आज बाड़मेर जिले से जालोर में प्रवेश किया और धीरे धीरे आगे बढ़ती गई। डूंगरी, खामराई, डेला, टॉपी, केआर बँधाकुआ, बरसल की बेरी, कोलियों की बेरी सहित दर्जन भर गांवों में रबी की फसल को बर्बाद करके के बाद इन गांवों में पड़ाव ले लिया। अब इस टिड्डी को नष्ट करने के लिए बरसल की बेरी, डूंगरी व केआर बँधाकुंआ में तीन केम्प बनाये गए है। यहां से बुधवार सुबह बड़े स्तर पर अभियान चलाकर टिड्डी को नष्ट किया जाएगा।
बाईट- जालाराम, पूर्व पंचायत समिति सदस्य
बाईट- ओम प्रकाश जाखड़, किसान


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.