जालोर. जिले में चितलवाना क्षेत्र के डूंगरी सहित आसपास के दर्जन भर गांवों में एक बार फिर टिड्डियों ने अटैक कर दिया है. जिसके कारण खेतों में खड़ी रबी की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है. जिसकी सूचना पर वन और पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई प्रशासनिक अमले के साथ टिड्डी प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
वहीं किसानों ने रबी की फसल को बचाने का पूरा प्रयास किया. कई किसानों ने धुंआ किया, तो कई जगह थाली बजाई गई. यहां तक कि फसल पर कपड़ा डालकर बचाव की कोशिश भी की गई. लेकिन फिर भी किसान अपनी फसल को बचाने में नाकाम रहे.
ये पढ़ेंः झालावाड़: तीतरवासा सरपंच का 'रिपोर्ट कार्ड'...जानिए कितना हुआ उपराष्ट्रपति के गोद लिए गांव का विकास
वहीं मंत्री बिश्नोई ने पूरे प्रशासनिक अमले को सतर्क कर दिया है. साथ ही कृषि उप निदेशक फूलाराम मेघवाल के निर्देशन में तीन टीम बनाकर बुधवार को टिड्डी नष्ट करने का बड़ा ऑपरेशन चलाया जाएगा. जिसके तहत तीन कैम्प बनाए गए हैं. इन कैंपों में सुबह तीन अलग-अलग जगह एक साथ अभियान शुरू किया जाएगा.
ये पढ़ेंः झालावाड़: सरेड़ी सरंपच का 'रिपोर्ट कार्ड'... विकास के दावों को ग्रामीणों ने दिखाया आईना
बता दें कि टिड्डी दल ने मंगलवार को बाड़मेर जिले से जालोर में प्रवेश किया और धीरे धीरे आगे बढ़ती गया. जिले के डूंगरी, खामराई, डेला, टॉपी, केआर बंधाकुआ, बरसल की बेरी, कोलियों की बेरी सहित दर्जन भर गांवों में रबी की फसल को बर्बाद करने के बाद इन गांवों में पड़ाव ले लिया. अब इस टिड्डी को नष्ट करने के लिए बरसल की बेरी, डूंगरी और केआर बंधाकुंआ में तीन कैम्प बनाए गए हैं. यहां से बुधवार सुबह बड़े स्तर पर अभियान चलाकर टिड्डी को नष्ट किया जाएगा.