ETV Bharat / state

Special: लॉकडाउन में भी जारी Whats App School, समस्या से लेकर समाधान तक सब Online - जालोर में वाट्सएप से पढ़ाई

वाट्सएप का इस्तेमाल हम लोगों से जुड़ने, उनसे बात करने के या कोई इंफोर्मेशन साझा करने के लिए करते हैं. लेकिन जालोर के रानीवाड़ा के ये स्कूल वाले इस ऐप के जरिए बच्चों का भविष्य संवारने का काम किया जा रहा है. आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय रानीवाड़ा की इस अनूठी पहल की जनता से लेकर जनप्रतिनिधि, कर्मचारी और अधिकारी हर कोई तारीफ कर रहा है और यह कैसे हो रहा है देखिए ईटीवी भारत की इस स्पेशल रिपोर्ट में...

जालोर आदर्श विद्या मंदिर, जालोर की खबर, jalore latest news, jalore adarsh vidya mandir
जालोर में वाट्सएप को बनाया गया शिक्षा का माध्यम
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 1:54 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए स्कूल-कॉलेज तो पहले से ही बंद कर दिए गए थे. लॉकडाउन घोषित होने के बाद तो लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. वहीं बच्चे भी घर बैठे बोर हो रहे हैं. जिसको देखते हुए रानीवाड़ा में सोशल मीडिया को माध्यम बनाकर आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय के शिक्षकों ने एक अनूठी पहल शुरू की है. लॉकडाउन में घर बैठे ये शिक्षक वाट्सएप के जरिए बच्चों को पढ़ा रहे हैं.

जालोर में वाट्सएप को बनाया गया शिक्षा का माध्यम

आदर्श विद्या मंदिर की इस अनूठी पहल की जनता से लेकर जनप्रतिनिधि और कर्मचारी से लेकर अधिकारी, हर कोई प्रशंसा कर रहा है. वहीं क्षेत्र के जागरूक लोग तो इस पहल को हर विद्यालय में शुरू करने की भी बात कह रहे हैं.

यह भी पढ़ें : भीलवाड़ा में आज से 13 अप्रैल तक 'महा कर्फ्यू', मीडिया तक के प्रवेश पर पाबंदी

यहां मिलेंगे सवालों के जवाब

विद्या मंदिर के शिक्षकों द्वारा हर एक क्लास का अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है. इस ग्रुप में बच्चों के अभिभावकों को भी जोड़ा गया है. इस ग्रुप में हर दिन संबंधित विषय का होम वर्क भी दिया जाता है. साथ ही जिस सवाल के बनाने में बच्चों को समस्या आती है, उसका हल भी बताया जा रहा है.

विद्यार्थी शिक्षकों से प्रश्न भी उसी ग्रुप में पूछते हैं, तो तत्काल प्रभाव से संबंधित विषय के शिक्षक उसका जवाब दे देते हैं, ताकि विद्यार्थी को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े. शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित जिले के समस्त विद्या मंदिरों में यह मुहिम चलाई जा रही है. जिनका अच्छा परिणाम भी देखने को मिल रहा है.

यह भी पढे़ं : अजमेर दरगाह दीवान ने कहा- तबलीगी मरकज के खिलाफ हो कार्रवाई, जमात में शामिल लोग जांच के लिए आएं सामने

प्रधानाचार्य कर रहे मॉनिटरिंग

सभी ग्रुपों की मॉनिटरिंग स्कूल के प्रिसिंपल विक्रम सिंह चौहान खुद करते हैं. वहीं आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय के प्रधानाचार्य विक्रम सिंह चौहान ने ईटीवी भारत के जरिए सभी निजी विद्यालयों एवं सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों को सुझाव देते हुए कहा कि इस तरह की सभी यदि पहल करते हैं तो विद्यार्थियों की लॉकडाउन में भी नियमित पढ़ाई जारी रहेगी. आगामी वार्षिक और बोर्ड परीक्षा में उनको कोई कठिनाई नहीं होगी.

रानीवाड़ा (जालोर). कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए स्कूल-कॉलेज तो पहले से ही बंद कर दिए गए थे. लॉकडाउन घोषित होने के बाद तो लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. वहीं बच्चे भी घर बैठे बोर हो रहे हैं. जिसको देखते हुए रानीवाड़ा में सोशल मीडिया को माध्यम बनाकर आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय के शिक्षकों ने एक अनूठी पहल शुरू की है. लॉकडाउन में घर बैठे ये शिक्षक वाट्सएप के जरिए बच्चों को पढ़ा रहे हैं.

जालोर में वाट्सएप को बनाया गया शिक्षा का माध्यम

आदर्श विद्या मंदिर की इस अनूठी पहल की जनता से लेकर जनप्रतिनिधि और कर्मचारी से लेकर अधिकारी, हर कोई प्रशंसा कर रहा है. वहीं क्षेत्र के जागरूक लोग तो इस पहल को हर विद्यालय में शुरू करने की भी बात कह रहे हैं.

यह भी पढ़ें : भीलवाड़ा में आज से 13 अप्रैल तक 'महा कर्फ्यू', मीडिया तक के प्रवेश पर पाबंदी

यहां मिलेंगे सवालों के जवाब

विद्या मंदिर के शिक्षकों द्वारा हर एक क्लास का अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है. इस ग्रुप में बच्चों के अभिभावकों को भी जोड़ा गया है. इस ग्रुप में हर दिन संबंधित विषय का होम वर्क भी दिया जाता है. साथ ही जिस सवाल के बनाने में बच्चों को समस्या आती है, उसका हल भी बताया जा रहा है.

विद्यार्थी शिक्षकों से प्रश्न भी उसी ग्रुप में पूछते हैं, तो तत्काल प्रभाव से संबंधित विषय के शिक्षक उसका जवाब दे देते हैं, ताकि विद्यार्थी को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े. शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित जिले के समस्त विद्या मंदिरों में यह मुहिम चलाई जा रही है. जिनका अच्छा परिणाम भी देखने को मिल रहा है.

यह भी पढे़ं : अजमेर दरगाह दीवान ने कहा- तबलीगी मरकज के खिलाफ हो कार्रवाई, जमात में शामिल लोग जांच के लिए आएं सामने

प्रधानाचार्य कर रहे मॉनिटरिंग

सभी ग्रुपों की मॉनिटरिंग स्कूल के प्रिसिंपल विक्रम सिंह चौहान खुद करते हैं. वहीं आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय के प्रधानाचार्य विक्रम सिंह चौहान ने ईटीवी भारत के जरिए सभी निजी विद्यालयों एवं सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों को सुझाव देते हुए कहा कि इस तरह की सभी यदि पहल करते हैं तो विद्यार्थियों की लॉकडाउन में भी नियमित पढ़ाई जारी रहेगी. आगामी वार्षिक और बोर्ड परीक्षा में उनको कोई कठिनाई नहीं होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.