ETV Bharat / state

सांचौर को जिला बनाने की मांग सीएम के सामने रखी, कमेटी रिपोर्ट के बाद होगा निर्णय: राज्य मंत्री बिश्नोई - सांचौर को जिला बनाने की मांग

राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई ने शुक्रवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि उन्होंने सीएम के सामने सांचौर को जिला बनाने की मांग की है.

State Minister Sukhram Bishnoi demands to CM to make Sanchore
सांचौर को जिला बनाने की मांग सीएम के सामने रखी, कमेटी रिपोर्ट के बाद होगा निर्णय: राज्य मंत्री बिश्नोई
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 9:38 PM IST

Updated : Mar 10, 2023, 11:59 PM IST

जालोर. राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई का कहना है कि सांचौर को जिला बनाने की मांग प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने रखी है. अब मुख्यमंत्री कमेटी से रिपोर्ट मंगवाएंगे और इसके बाद जिला बनाने को लेकर निर्णय लिया जाएगा. इसे लेकर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में राज्य मंत्री ने कहा कि 17 मार्च को संभावित घोषणा जिलों की घोषणा में सांचौर को जिला मुख्यालय का दर्जा मिल सकता है.

दरअसल, बीते दो दिनों से अचानक सांचौर को जिला बनाने की मांग ने जोर पकड़ लिया. सोशल मीडिया में जिला बनाने को लेकर तरह-तरह के कमेंट भी सामने आए थे. जिसके बाद शुक्रवार शाम को सांचौर के कांग्रेस कार्यालय में राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई ने प्रेस कांफ्रेंस की. जिसमें उन्होंने साफ किया कि सांचौर को जिला बनाने की मांग मुख्यमंत्री अशोक के सामने रखी है. अब मुख्यमंत्री कमेटी से रिपोर्ट मंगवाएंगे. उसके बाद जिला बनाने को लेकर निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जालोर जिला मुख्यालय से सांचौर की दूरी 180 किमी दूर है. इस कारण जिला मुख्यालय पर नेहड़ क्षेत्र के व्यक्ति के आने जाने में परेशानी होती है. ऐसे में अगर सांचौर को जिला बनाया जाता है, तो क्षेत्र के लोगों के लिए जिला स्तर के काम करने में आसानी होगी.

पढ़ें: नीमकाथाना को जिला बनाने की मांंग: निकाली पदयात्रा, 9 जनवरी को जयपुर पहुंचेगी यात्रा

उन्होंने कहा कि जिला बनाने को लेकर पूर्व में भी मांग उठी थी. 17 मार्च को संभावित घोषणा जिलों की घोषणा में सांचौर को जिला मुख्यालय का दर्जा मिल सकता है. उन्होंने कहा कि आज तक जो-जो मांग मुख्यमंत्री गहलोत से की है, वह सब दिया है. उन्होंने कहा कि मेरे समय में मुझे कॉलेज की शिक्षा के लिए भीनमाल जाकर पढ़ना पड़ता था, लेकिन इस कार्यकाल में मुख्यमंत्री गहलोत ने एक विधानसभा के सांचौर व चितलवाना कस्बों में राजकीय कॉलेज की घोषणा की और उनको विधिवत शुरू भी कर दिया है. जमीन आवंटन के साथ उनके बिल्डिंग बनने का कार्य भी शुरू हो चुका है.

पढ़ें: कामां को जिला बनाने की मांग, आत्मदाह की चेतावनी, बैंड बाजों संग निकाली रैली

उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षा के लिए आवासीय छात्रावास शुरू कर दिए. सांचौर चितलवाना में आईटीआई केंद्र भी बन कर तैयार है. इनको भी जल्द शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की पेयजल मुख्य समस्या थी. इसको लेकर सरकार ने तीन पेयजल प्रोजेक्ट बनाए हैं. उनके कलस्टर का कार्य भी शुरू है. जिसके चलते पेयजल की समस्याओं का समाधान भी हो चुका हैं. राज्य मंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र की ज्यादातर सड़कों के नवीनीकरण का कार्य चल रहा है. आगामी चार माह में क्षेत्र की एक भी सड़क क्षतिग्रस्त नहीं मिलेगी. इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पुरषोत्तम वैष्णव, अंबेडकर सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ सुरेश सागर, केशा राम मेहरा सहित अन्य मौजूद रहे.

जालोर. राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई का कहना है कि सांचौर को जिला बनाने की मांग प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने रखी है. अब मुख्यमंत्री कमेटी से रिपोर्ट मंगवाएंगे और इसके बाद जिला बनाने को लेकर निर्णय लिया जाएगा. इसे लेकर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में राज्य मंत्री ने कहा कि 17 मार्च को संभावित घोषणा जिलों की घोषणा में सांचौर को जिला मुख्यालय का दर्जा मिल सकता है.

दरअसल, बीते दो दिनों से अचानक सांचौर को जिला बनाने की मांग ने जोर पकड़ लिया. सोशल मीडिया में जिला बनाने को लेकर तरह-तरह के कमेंट भी सामने आए थे. जिसके बाद शुक्रवार शाम को सांचौर के कांग्रेस कार्यालय में राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई ने प्रेस कांफ्रेंस की. जिसमें उन्होंने साफ किया कि सांचौर को जिला बनाने की मांग मुख्यमंत्री अशोक के सामने रखी है. अब मुख्यमंत्री कमेटी से रिपोर्ट मंगवाएंगे. उसके बाद जिला बनाने को लेकर निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जालोर जिला मुख्यालय से सांचौर की दूरी 180 किमी दूर है. इस कारण जिला मुख्यालय पर नेहड़ क्षेत्र के व्यक्ति के आने जाने में परेशानी होती है. ऐसे में अगर सांचौर को जिला बनाया जाता है, तो क्षेत्र के लोगों के लिए जिला स्तर के काम करने में आसानी होगी.

पढ़ें: नीमकाथाना को जिला बनाने की मांंग: निकाली पदयात्रा, 9 जनवरी को जयपुर पहुंचेगी यात्रा

उन्होंने कहा कि जिला बनाने को लेकर पूर्व में भी मांग उठी थी. 17 मार्च को संभावित घोषणा जिलों की घोषणा में सांचौर को जिला मुख्यालय का दर्जा मिल सकता है. उन्होंने कहा कि आज तक जो-जो मांग मुख्यमंत्री गहलोत से की है, वह सब दिया है. उन्होंने कहा कि मेरे समय में मुझे कॉलेज की शिक्षा के लिए भीनमाल जाकर पढ़ना पड़ता था, लेकिन इस कार्यकाल में मुख्यमंत्री गहलोत ने एक विधानसभा के सांचौर व चितलवाना कस्बों में राजकीय कॉलेज की घोषणा की और उनको विधिवत शुरू भी कर दिया है. जमीन आवंटन के साथ उनके बिल्डिंग बनने का कार्य भी शुरू हो चुका है.

पढ़ें: कामां को जिला बनाने की मांग, आत्मदाह की चेतावनी, बैंड बाजों संग निकाली रैली

उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षा के लिए आवासीय छात्रावास शुरू कर दिए. सांचौर चितलवाना में आईटीआई केंद्र भी बन कर तैयार है. इनको भी जल्द शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की पेयजल मुख्य समस्या थी. इसको लेकर सरकार ने तीन पेयजल प्रोजेक्ट बनाए हैं. उनके कलस्टर का कार्य भी शुरू है. जिसके चलते पेयजल की समस्याओं का समाधान भी हो चुका हैं. राज्य मंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र की ज्यादातर सड़कों के नवीनीकरण का कार्य चल रहा है. आगामी चार माह में क्षेत्र की एक भी सड़क क्षतिग्रस्त नहीं मिलेगी. इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पुरषोत्तम वैष्णव, अंबेडकर सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ सुरेश सागर, केशा राम मेहरा सहित अन्य मौजूद रहे.

Last Updated : Mar 10, 2023, 11:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.