ETV Bharat / state

जालोर में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं, तपती धूप में एसपी कर रहे मॉनिटरिंग - एसपी कर रहे मॉनिटरिंग

जालोर में कोरोना वायरस का अभी तक एक भी मामला नहीं है. इससे बावजूद जिले में पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. लॉक डाउन के दौरान एसपी हिम्मत अभिलाष टांक खुद जगह जगह-बनाई गई चेक पोस्ट पर जाकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं, जिससे पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई हो सके.

जालोर न्यूज़, Monitoring by SP
जालोर में तपती धूप में एसपी कर रहे मॉनिटरिंग
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 12:43 PM IST

जालोर. देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते देखकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन लागू किया है. उसका दूसरा चरण चल रहा है. वहीं, जालोर में एसपी हिम्मत अभिलाष टांक द्वारा प्रभावी तौर पर लॉक डाउन की कड़ी मॉनिटरिंग की जा रही है. उसी का परिणाम है कि जिले में अभी तक कोरोना वायरस का एक भी पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आया.

पुलिस द्वारा लॉकडाउन और जिले की सीमा सख्ती से सील होने के कारण बाहरी लोगों का आवागमन भी पूरी तरह से बंद है. इससे पड़ोसी जिलों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले होने के बावजूद जालोर में कोरोना ने अभी तक दस्तक नहीं दी है. जिले में लॉकडाउन को लागू रखने के साथ बाहरी लोगों की आवाजाही रोकने के लिए पुलिस के जवान तपती धूप में भी लॉकडाउन की पालना करवा रहे हैं.

जालोर में तपती धूप में एसपी कर रहे मॉनिटरिंग

पढ़ें: कोटा में 2 और कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने, सिर्फ 14 दिनों में ही संख्या हुई 99

वहीं, एसपी हिम्मत अभिलाष टांक ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि जिले में लॉक डाउन की पालना करवाने के लिए जिले में 40 चेक पोस्ट बनाई गई है. जिसमें से 14 चेक पोस्ट बॉर्डर पर बनाई गई है, जिससे बाहरी लोगों की आवाजाही को रोका जा सके. इसके अलावा 26 चेक पोस्ट शहरों में बनाई गई है. साथ ही जालोर जिला मुख्यालय पर अभय कमांड में लगे 102 सीसीटीवी कैमरों से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. लोगों को घरों में रहने के लिए पाबंद किया जा रहा है, जिससे कोरोना वायरस पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सके.

चेक पोस्ट एसपी खुद पहुंचकर कर रहे जवानों की हौसला अफजाई
जालोर में लॉकडाउन की पालना करवाने के लिए एसपी खुद काफी गंभीर हैं. जिलेभर में 40 चेक पोस्टों पर 24 घंटे पुलिसकर्मियों द्वारा ड्यूटी करके निगरानी रखी जा रही है. इन चेक पोस्टों पर कड़ी घूप में भी एसपी खुद मौके पर जाकर जवानों की हौसला अफजाई कर रहे है, जिससे कोरोना वॉरियर्स पुलिसकर्मियों की हिम्मत बनी रहे. इसके साथ ही खाद्य सामग्री के वाहनों को छोड़कर अनावश्यक घूमने वाले लोगों को समझािस कर घर में रहकर लॉकडाउन की पालना करवाने को लेकर पाबंद भी कर रहे हैं.

जालोर में बनाई गई सभी चेक पोस्टों पर छाया-पानी की समुचित व्यवस्था
जालोर में बनाई गई 40 चेक पोस्टों में ज्यादातर अस्थाई है. लेकिन, 24 घंटे गर्मी और धूप में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर छाया, पानी, सैनिटाराइजर, मास्क और ग्लब्ज का पर्याप्त प्रबंध करवाया जा रहा है, जिससे पुलिसकर्मी बिना किसी परेशानी के कोरोना से लड़ सके.

जालोर. देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते देखकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन लागू किया है. उसका दूसरा चरण चल रहा है. वहीं, जालोर में एसपी हिम्मत अभिलाष टांक द्वारा प्रभावी तौर पर लॉक डाउन की कड़ी मॉनिटरिंग की जा रही है. उसी का परिणाम है कि जिले में अभी तक कोरोना वायरस का एक भी पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आया.

पुलिस द्वारा लॉकडाउन और जिले की सीमा सख्ती से सील होने के कारण बाहरी लोगों का आवागमन भी पूरी तरह से बंद है. इससे पड़ोसी जिलों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले होने के बावजूद जालोर में कोरोना ने अभी तक दस्तक नहीं दी है. जिले में लॉकडाउन को लागू रखने के साथ बाहरी लोगों की आवाजाही रोकने के लिए पुलिस के जवान तपती धूप में भी लॉकडाउन की पालना करवा रहे हैं.

जालोर में तपती धूप में एसपी कर रहे मॉनिटरिंग

पढ़ें: कोटा में 2 और कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने, सिर्फ 14 दिनों में ही संख्या हुई 99

वहीं, एसपी हिम्मत अभिलाष टांक ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि जिले में लॉक डाउन की पालना करवाने के लिए जिले में 40 चेक पोस्ट बनाई गई है. जिसमें से 14 चेक पोस्ट बॉर्डर पर बनाई गई है, जिससे बाहरी लोगों की आवाजाही को रोका जा सके. इसके अलावा 26 चेक पोस्ट शहरों में बनाई गई है. साथ ही जालोर जिला मुख्यालय पर अभय कमांड में लगे 102 सीसीटीवी कैमरों से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. लोगों को घरों में रहने के लिए पाबंद किया जा रहा है, जिससे कोरोना वायरस पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सके.

चेक पोस्ट एसपी खुद पहुंचकर कर रहे जवानों की हौसला अफजाई
जालोर में लॉकडाउन की पालना करवाने के लिए एसपी खुद काफी गंभीर हैं. जिलेभर में 40 चेक पोस्टों पर 24 घंटे पुलिसकर्मियों द्वारा ड्यूटी करके निगरानी रखी जा रही है. इन चेक पोस्टों पर कड़ी घूप में भी एसपी खुद मौके पर जाकर जवानों की हौसला अफजाई कर रहे है, जिससे कोरोना वॉरियर्स पुलिसकर्मियों की हिम्मत बनी रहे. इसके साथ ही खाद्य सामग्री के वाहनों को छोड़कर अनावश्यक घूमने वाले लोगों को समझािस कर घर में रहकर लॉकडाउन की पालना करवाने को लेकर पाबंद भी कर रहे हैं.

जालोर में बनाई गई सभी चेक पोस्टों पर छाया-पानी की समुचित व्यवस्था
जालोर में बनाई गई 40 चेक पोस्टों में ज्यादातर अस्थाई है. लेकिन, 24 घंटे गर्मी और धूप में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर छाया, पानी, सैनिटाराइजर, मास्क और ग्लब्ज का पर्याप्त प्रबंध करवाया जा रहा है, जिससे पुलिसकर्मी बिना किसी परेशानी के कोरोना से लड़ सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.