ETV Bharat / state

रानीवाड़ा और करड़ा में पुलिस व आबकारी विभाग ने जब्त की गई अवैध शराब को जेसीबी से किया नष्ट

रानीवाड़ा और करड़ा पुलिस थाने में शनिवार को भारी मात्रा में पुराने मामलों में जब्त अवैध शराब को जेसीबी की सहायता से नष्ट कर दिया गया. यह कार्रवाई आबकारी विभाग के निर्णय और आदेशानुसार की गई.

अवैध शराब नष्ट,  illegal liquor destroyed
अवैध शराब नष्ट
author img

By

Published : Dec 7, 2019, 6:21 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा और करड़ा पुलिस थाने में शनिवार को भारी मात्रा में पुराने मामलों में जब्त अवैध शराब को जेसीबी की सहायता से नष्ट कर दिया गया. यह कार्रवाई आबकारी विभाग के निर्णय और आदेशानुसार की गई.

जब्त की गई अवैध शराब को जेसीबी से किया नष्ट

जब्त अवैध शराब को जिला आबकारी अधिकारी विनोद वैष्णव जालोर, भीनमाल आबकारी सीओ रविन्द्र प्रताप सिंह, आबकारी थाना इंचार्ज जगदीश विश्नोई भीनमाल ने गठित टीम ने किया. यह कार्रवाई इस टीम नें रानीवाड़ा थानाधिकारी मिट्ठू लाल और करड़ा थानाधिकारी लालाराम मय पुलिस टीम की मौजूदगी में की गई.

पढ़ें: जयपुर: बिगड़ती अर्थव्यवस्था पर मुख्यमंत्री का BJP पर तंज, लापरवाह अधिकारियों को भी खरी-खरी

जानकारी के अनुसार रानीवाङा थाना में 26 प्रकरणों में विभिन्न ब्रांड निर्मित करीबन 250 और करड़ा थाना में 35 मुकदमों में 610 कार्टून शराब और बीयर को आबकारी विभाग के आदेशानुसार नष्ट करने की कार्रवाई की गई. इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद रहे.

रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा और करड़ा पुलिस थाने में शनिवार को भारी मात्रा में पुराने मामलों में जब्त अवैध शराब को जेसीबी की सहायता से नष्ट कर दिया गया. यह कार्रवाई आबकारी विभाग के निर्णय और आदेशानुसार की गई.

जब्त की गई अवैध शराब को जेसीबी से किया नष्ट

जब्त अवैध शराब को जिला आबकारी अधिकारी विनोद वैष्णव जालोर, भीनमाल आबकारी सीओ रविन्द्र प्रताप सिंह, आबकारी थाना इंचार्ज जगदीश विश्नोई भीनमाल ने गठित टीम ने किया. यह कार्रवाई इस टीम नें रानीवाड़ा थानाधिकारी मिट्ठू लाल और करड़ा थानाधिकारी लालाराम मय पुलिस टीम की मौजूदगी में की गई.

पढ़ें: जयपुर: बिगड़ती अर्थव्यवस्था पर मुख्यमंत्री का BJP पर तंज, लापरवाह अधिकारियों को भी खरी-खरी

जानकारी के अनुसार रानीवाङा थाना में 26 प्रकरणों में विभिन्न ब्रांड निर्मित करीबन 250 और करड़ा थाना में 35 मुकदमों में 610 कार्टून शराब और बीयर को आबकारी विभाग के आदेशानुसार नष्ट करने की कार्रवाई की गई. इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद रहे.

Intro:रानीवाड़ा ( जालोर)-रानीवाङा व करड़ा पुलिस थाने में जब्त अवैध शराब को जिला आबकारी अधिकारी विनोद वैष्णव जालोर, भीनमाल आबकारी सीओ रविन्द्र प्रताप सिंह, आबकारी थाना इंचार्ज जगदीश विश्नोई भीनमाल मय जाब्ता द्वारा गठित टीम द्वारा रानीवाङा थानाधिकारी मिट्ठू लाल व करड़ा थानाधिकारी लालाराम मय पुलिस टीम की मौजूदगी में भारी मात्रा में पुराने मामलों में जब्त अवैध शराब को
जैसीबी की सहायता से नष्ट किया गया।
Body:रानीवाड़ा ( जालोर)-
रानीवाङा व करड़ा पुलिस थाने में जब्त अवैध शराब को जिला आबकारी अधिकारी विनोद वैष्णव जालोर, भीनमाल आबकारी सीओ रविन्द्र प्रताप सिंह, आबकारी थाना इंचार्ज जगदीश विश्नोई भीनमाल मय जाब्ता द्वारा गठित टीम द्वारा रानीवाङा थानाधिकारी मिट्ठू लाल व करड़ा थानाधिकारी लालाराम मय पुलिस टीम की मौजूदगी में भारी मात्रा में पुराने मामलों में जब्त अवैध शराब को
जैसीबी की सहायता से नष्ट किया गया। जानकारी के अनुसार रानीवाङा थाना में 26 प्रकरणों में विभिन्न ब्रांड निर्मित करीबन 250 व करड़ा थाना में 35 मुकदमों में 610 कार्टून शराब व बीयर को आबकारी विभाग के निर्णय व आदेशानुसार अवैध शराब नष्ट करने की कार्रवाई की गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद रहें।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.