रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा और करड़ा पुलिस थाने में शनिवार को भारी मात्रा में पुराने मामलों में जब्त अवैध शराब को जेसीबी की सहायता से नष्ट कर दिया गया. यह कार्रवाई आबकारी विभाग के निर्णय और आदेशानुसार की गई.
जब्त अवैध शराब को जिला आबकारी अधिकारी विनोद वैष्णव जालोर, भीनमाल आबकारी सीओ रविन्द्र प्रताप सिंह, आबकारी थाना इंचार्ज जगदीश विश्नोई भीनमाल ने गठित टीम ने किया. यह कार्रवाई इस टीम नें रानीवाड़ा थानाधिकारी मिट्ठू लाल और करड़ा थानाधिकारी लालाराम मय पुलिस टीम की मौजूदगी में की गई.
पढ़ें: जयपुर: बिगड़ती अर्थव्यवस्था पर मुख्यमंत्री का BJP पर तंज, लापरवाह अधिकारियों को भी खरी-खरी
जानकारी के अनुसार रानीवाङा थाना में 26 प्रकरणों में विभिन्न ब्रांड निर्मित करीबन 250 और करड़ा थाना में 35 मुकदमों में 610 कार्टून शराब और बीयर को आबकारी विभाग के आदेशानुसार नष्ट करने की कार्रवाई की गई. इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद रहे.