जालोर. शहर की विभिन्न गलियों और मोहल्लों में बारिश के पानी की निकासी नहीं होने के कारण जगह-जगह सड़कों पर पानी एकत्रित की शिकायत के बाद जालोर उपखंड अधिकारी चम्पालाल जीनगर ने शहर की मुख्य सडकों और जल भराव वाले स्थानों का निरीक्षण कर नगर परिषद के अधिकारियों से जल्द से जल्द जल भराव की समस्या से आम जन को निजात दिलाने के निर्देश दिए.
जानकारी अनुसार की जालोर शहर में शनिवार को हुई तेज बारिश के बाद बस स्टेण्ड के पास, पंचायत समिति रोड, तिलक द्वार, स्टेडियम रोड, रतनपुरा रोड और पुलिया और नर्मदा काॅलोनी सहित अन्य आवासीय कॉलोनियों में पानी की उचित निकासी नहीं होने के कारण भराव हो गया. जिससे क्षेत्र के लोगों के घरों में पानी घुसने की जानकारी के बाद रविवार को एसडीएम नगर ने शहर का निरीक्षण किया और नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता विनय बोडा और अन्य अधिकारियों को जल्द से जल्द बरसाती पानी की निकासी व्यवस्था करने के निर्देश दिए.
पढ़ें- बारां: तेज बारिश के कारण नदियां अपने उफान पर, किसानों की फसल भी हुई चौपट
वहीं इस दौरान उन्होंने जालोर शहर में बरसात के बाद मिट्टी और कचरे से अवरूद्ध हो गए नालों की शीघ्र ही सफाई कर पूर्ण रूप से चालू करवाने की बात कहीं. बता दें शहर के कई कॉलोनियों के जलमग्न होने के बाद एसडीएम हरकत में आये तो नगर परिषद के कार्मिक भी जागे और शहर के विभिन्न मोहल्लों में गंदगी से अटी नालियों की सफाई शुरू कर की.