भीनमाल (जालोर). ग्राम पंचायत तवाव में मनरेगा कार्य में लगे करीबन 200 मजदूरों को सोमवार को मास्क वितरण किए गए. स्काउटर प्रताप दास वैष्णव और विद्या सोनी द्वारा अपने हाथों से मास्क बनाकर मनरेगा मजदूरों को वितरण किए गए.
इस दौरान नरेगा कार्मिकों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालन करने, समय-समय पर हाथों को साबुन से धोने और अपने आप को करोना महामारी से बचाव करने के लिए जागरूक किया गया. इस मौके पर कोरोना टीम प्रभारी डॉ. अशोक कुमार प्रजापत, प्रभारी दिनेश कुमार बिश्नोई, भंवरी देवी, ग्राम सेवक जसराज परिहार, दुर्जन सिंह, मगन सिंह और समस्त मनरेगा मजदूर उपस्थित थे.
मनरेगा मजदूरों को मास्क देकर बताए बचाव के उपाय
स्काउटर की ओर से मनरेगा में कार्य करने वाले मजदूरों को मास्क वितरण किए गए. उन्होंने बताया कि इससे और भी लोग प्रेरित होंगे. जिससे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मास्क उपलब्ध करवाकर, उन्हें कोरोना जैसी महामारी से बचाने में मददगार साबित होगे.
पढ़ेंः राजस्थान में 1 जून से पर्यटन स्थल और नेशनल पार्क सैलानियों के लिए खोल दिए जाएंगे
बड़ी संख्या में कोरोना के बीच नरेगा मजदूर कर रहे है कार्य
जिले सहित राज्य भर में बड़ी संख्या में मनरेगा मजदूर दो वक्त की रोटी के लिए कोरोना के बीच कार्य कर रहे है. जिसको लेकर सरकार और भामाशाह की ओर से कोरोना को लेकर सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है.