ETV Bharat / state

जालोर: रानीवाड़ा में बालिका शिक्षा के लिए भामाशाह ने भेंट की स्कूल बस - भामाशाह दी स्कूल बस

जालोर के रानीवाड़ा कस्बे में भामाशाह सोमाराम करड ने बालिका शिक्षा के लिए एक नई बस भेंट की है. इससे राजाराम बालिका शिक्षण संस्थान की बालिकाओं को ग्रामीण क्षेत्र से स्कूल तक आने-जाने में सुविधा होगी. वहीं, जसवंतपुरा पंचायत समिति में मनरेगा के तहत नाड़ी तालाब खुदाई के लिए 3.52 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं.

School bus by Bhamashah, रानीवाड़ा जालोर न्यूज़
रानीवाड़ा में भामाशाह ने बालिका शिक्षा के लिए भेंट की स्कूल बस
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 7:45 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). जिले के रानीवाड़ा कस्बे में स्थित राजाराम बालिका शिक्षण संस्थान के लिए भामाशाह सोमाराम करड ने एक नई बस भेंट की है. इसका लोकार्पण बड़गांव के महंत लहर भारती के कर कमलों और बालिका शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष मनजीराम के सानिध्य में किया गया. इस बस के जरिए बालिकाओं को ग्रामीण क्षेत्र से स्कूल तक आने-जाने में सुविधा होगी.

इस अवसर पर बड़गांव के महंत लहर भारती ने कहा कि संस्थान के लिए भामाशाह द्वारा किए गए सहयोग से बालिकाओं की शिक्षा के लिए नई दिशा मिलेगी. वहीं, बालिका शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष मनजीराम चौधरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से बालिकाओं को शिक्षण संस्थान तक आने-जाने में समस्या आ रही थी. लेकिन, अब बालिकाओं को सुरक्षित आने-जाने में सहजता होगी. वहीं, इस मौके पर निर्माणाधीन राजाराम छात्रावास के लिए नवीन कार्यकारिणी का गठन कर निर्माणाधीन भवन का कार्य भी जल्द शुरू करने का निर्णय लिया गया. इस दौरान पंच, व्यापारी, कर्मचारी और कई युवा उपस्थिति रहे.

पढ़ें: राहत की खबरः परिवहन विभाग ने जारी किए आदेश...अब इस तारीख तक मान्य होंगे एक्सपायर ड्राइविंग लाइसेंस

जसवंतपुरा पंचायत समिति में मनरेगा के तहत नाड़ी तालाब खुदाई के लिए 3़.52 करोड़़ रुपये स्वीकृत

जालोर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने मनरेगा के तहत जसवंतपुरा पंचायत समिति के 24 गांवों में नाड़ी तालाब की खुदाई के लिए 3़.52 करोड़़ रुपये स्वीकृत किए हैं. इसमें पालडिया नाड़ी रोटा के लिए 15 लाख रुपये, ढढा नाड़ी के लिए 14.99 लाख रुपये, बाघ नाड़ी पाल के लिए 15 लाख रुपये, आदर्श मॉडल तालाब खुदाई कार्य ढ़ाल का नाड़ी के लिए 14.98 लाख रुपये, देदरललाई नाड़ी तातोल के लिए 14.99 लाख रुपये, वाडका नाड़ी के लिए 15 लाख रुपये, भादरणा नाड़ी के लिए 14.99 लाख रुपये और सावरला नाड़ी के लिए 15 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं.

Raniwara Jalore News, मनरेगा के तहत स्वीकृति
जसवंतपुरा पंचायत समिति में मनरेगा के तहत 3.52 करोड़ रुपये स्वीकृत

इसी तरह आदर्श तालाब तवाब के लिए 14.72 लाख रुपये, केरवाड़ी खुदाई के लिए 14.82 लाख रुपये, आदर्श जेफलाई नाड़ी भादरड़ा के लिए 14.98 लाख रुपये, मोदरा ढाणी के लिए 14.96 लाख रुपये, वुकी नाड़ी के लिए 14.30 रुपये, वसारी माता नाड़ी के लिए 15 लाख रुपये, सामी नाड़ी के लिए 14.91 लाख रुपये, पावली नाड़ी पाल विस्तार के लिए 14.98 लाख रुपये, सावीधर नाड़ी के लिए 14.81 लाख रुपये, जोगा नाड़ी पाल विस्तार के लिए 14.98 लाख रुपये, जाविया के लिए 14.98 रुपये, भरूडी आदर्श मोडा ताड़ी के लिए 13.61रुपये, मुंथला काबा आदर्श तालाब के लिए 14.34 लाख रुपये, देलवाड़़ा के लिए 14.84 लाख रुपये और वासड़ा धनजी नाड़ी के लिए 11.40 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं.

रानीवाड़ा (जालोर). जिले के रानीवाड़ा कस्बे में स्थित राजाराम बालिका शिक्षण संस्थान के लिए भामाशाह सोमाराम करड ने एक नई बस भेंट की है. इसका लोकार्पण बड़गांव के महंत लहर भारती के कर कमलों और बालिका शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष मनजीराम के सानिध्य में किया गया. इस बस के जरिए बालिकाओं को ग्रामीण क्षेत्र से स्कूल तक आने-जाने में सुविधा होगी.

इस अवसर पर बड़गांव के महंत लहर भारती ने कहा कि संस्थान के लिए भामाशाह द्वारा किए गए सहयोग से बालिकाओं की शिक्षा के लिए नई दिशा मिलेगी. वहीं, बालिका शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष मनजीराम चौधरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से बालिकाओं को शिक्षण संस्थान तक आने-जाने में समस्या आ रही थी. लेकिन, अब बालिकाओं को सुरक्षित आने-जाने में सहजता होगी. वहीं, इस मौके पर निर्माणाधीन राजाराम छात्रावास के लिए नवीन कार्यकारिणी का गठन कर निर्माणाधीन भवन का कार्य भी जल्द शुरू करने का निर्णय लिया गया. इस दौरान पंच, व्यापारी, कर्मचारी और कई युवा उपस्थिति रहे.

पढ़ें: राहत की खबरः परिवहन विभाग ने जारी किए आदेश...अब इस तारीख तक मान्य होंगे एक्सपायर ड्राइविंग लाइसेंस

जसवंतपुरा पंचायत समिति में मनरेगा के तहत नाड़ी तालाब खुदाई के लिए 3़.52 करोड़़ रुपये स्वीकृत

जालोर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने मनरेगा के तहत जसवंतपुरा पंचायत समिति के 24 गांवों में नाड़ी तालाब की खुदाई के लिए 3़.52 करोड़़ रुपये स्वीकृत किए हैं. इसमें पालडिया नाड़ी रोटा के लिए 15 लाख रुपये, ढढा नाड़ी के लिए 14.99 लाख रुपये, बाघ नाड़ी पाल के लिए 15 लाख रुपये, आदर्श मॉडल तालाब खुदाई कार्य ढ़ाल का नाड़ी के लिए 14.98 लाख रुपये, देदरललाई नाड़ी तातोल के लिए 14.99 लाख रुपये, वाडका नाड़ी के लिए 15 लाख रुपये, भादरणा नाड़ी के लिए 14.99 लाख रुपये और सावरला नाड़ी के लिए 15 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं.

Raniwara Jalore News, मनरेगा के तहत स्वीकृति
जसवंतपुरा पंचायत समिति में मनरेगा के तहत 3.52 करोड़ रुपये स्वीकृत

इसी तरह आदर्श तालाब तवाब के लिए 14.72 लाख रुपये, केरवाड़ी खुदाई के लिए 14.82 लाख रुपये, आदर्श जेफलाई नाड़ी भादरड़ा के लिए 14.98 लाख रुपये, मोदरा ढाणी के लिए 14.96 लाख रुपये, वुकी नाड़ी के लिए 14.30 रुपये, वसारी माता नाड़ी के लिए 15 लाख रुपये, सामी नाड़ी के लिए 14.91 लाख रुपये, पावली नाड़ी पाल विस्तार के लिए 14.98 लाख रुपये, सावीधर नाड़ी के लिए 14.81 लाख रुपये, जोगा नाड़ी पाल विस्तार के लिए 14.98 लाख रुपये, जाविया के लिए 14.98 रुपये, भरूडी आदर्श मोडा ताड़ी के लिए 13.61रुपये, मुंथला काबा आदर्श तालाब के लिए 14.34 लाख रुपये, देलवाड़़ा के लिए 14.84 लाख रुपये और वासड़ा धनजी नाड़ी के लिए 11.40 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.