रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा कस्बे में स्थित रघुनाथ बिश्नोई मेमोरियल कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में एक दिवसीय विशेष शिविर के तहत सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान रानीवाड़ा थानाधिकारी मिट्ठू लाल ने छात्रों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी देते हुए लाइसेंस, सीट बेल्ट, दुर्घटनाओं के कारण और मानव जीवन की उपयोगिता पर प्रकाश डाला.
वहीं उन्होने विद्यार्थियों को सड़क दुर्घटनाओं से बचने के प्रति जागरूक करते हुए दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट का प्रयोग करने की सलाह दी. वहीं उन्होनें ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर की जाने वाली कानूनी कार्रवाई के बारे में बताया.
पढ़ें- चंद्रयान-2 : लैंडर विक्रम से संपर्क टूटा, पीएम मोदी ने कहा- be courageous
इसके अलावा थानाधिकारी मिट्ठूलाल ने विद्यार्थियों को सजग रहने और संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तुरन्त पुलिस को देने की अपील करते हुए कहा कि आमजन की सजगता से अपराधों में कमी आती है. कांस्टेबल सुरेश विशनोई और अशोक कुमार ने यातायात नियमों की पालना करने के साथ-साथ यातायात नियमों के संशोधन अधिनियम की जानकारी भी दी गई. इस मौके पर प्राचार्य डॉ. सत्येन्द्र कुमार उब्बा, डॉ. अवधेष आढा, कौशल्या उब्बा सहित कई लोग मौजूद रहे.