जालोर. बालोतरा से सांडेराव तक बन रहे नेशनल हाइवे 325 के निर्माण कार्य लगभग पूरा होने को है. जिसमें कुछ जगहों पर सड़क की जमीन लेवल से काफी ऊंचाई ली गई है. जिसके कारण हाइवे के आसपास के किसानों को आवागमन करने और एक तरफ से दूसरे तरफ जाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
जिसके चलते सोमवार को सरपंच के नेतृत्व में ग्रामीणों और किसानों ने कलेक्टर महेन्द्र कुमार सोनी को ज्ञापन दिया और रास्ता देने की मांग की है. ज्ञापन में किसानों ने हमारे खेतों के बीचों-बीच नेशनल हाइवे का निर्माण होने के कारण काफी संख्या में खेत दो भागों में विभाजन हो गए है. जिसमें हाइवे का निर्माण करने वाली कंपनी ने किसनों के खातेदारी भूमि में आने-जाने के लिए मार्ग नहीं रखा है.
पढ़ेंः Special: आंवले पर अस्तित्व का संकट, कम भावों ने पुष्कर के किसानों की बढ़ा दी चिंता
उन्होंने बताया कि पहाड़पुरा गांव की सरहद क्षेत्र में नदी का बहाव होने के कारण नेशनल हाईवे की सड़क को 40 से 50 फीट की ऊंचाई पर बनाई है. जिसके कारण किसान एक खेत से दूसरे खेत में नहीं जा पाते है. किसानों का आरोप है हम पिछले एक साल से नेशनल हाइवे अथॉरटी के अधिकारियों को अवगत करवाकर समस्या के समाधान की मांग कर रहे है, लेकिन अधिकारी ध्यान ही नहीं दे रहे है.
इस दौरान सरपंच वीरेंद्र पाल सिंह जोधा, उप सरपंच राजाराम मेघवाल, तखत सिंह, मांगीलाल चौधरी, शंकरलाल, पुष्पा गर्ग पूर्व पंचायत समिति सदस्य, प्रमेंद्र सिंह जोधा, महेंद्र दास, बचना राम, पुरुषोत्तम लोहार, जगदीश चौधरी, अचल सिंह, पारसमल, रूपाराम मेघवाल और मोरकी देवी समेत कई किसान मौजूद थे.