ETV Bharat / state

जालोरः भीनमाल पंचायत चुनाव के नतीजे घोषित, कई दिग्गज परिवारों को जनता ने नकारा - भीनमाल पंचायत चुनाव

जालोर में भीनमाल की 17 ग्राम पंचायतों में हुए चुनावों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. नतीजे आने के बाद कई दिग्गज परिवारों को हार का स्वाद चखना पड़ा है. साथ ही कई जगह प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली.

jalore bhinmal news, rajasthan news
भीनमाल पंचायत चुनाव के परिणाम हुए घोषित
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 4:46 PM IST

भीनमाल (जालोर). जिले की भीनमाल पंचायत समिति में हुए चुनावों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. इन पंचायत चुनवों में कई दिग्गज परिवारों को जनता ने नकार दिया. जिसकी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा. वहीं, कई जगह प्रत्याशियों में कड़ी टक्कर भी देखने को मिली.

कई दिग्गज निपटे..

भीनमाल की चर्चित सीटों भागल भीम, दासपा और दातिवास में कई दिग्गज परिवार के सदस्य मैदान में थे. दासपा में कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष और भीनमाल के पूर्व विधायक डॉ. समरजीत सिंह की भाभी और पूर्व जिला प्रमुख गिरधर कवर को सरपंच चुनावों में हार का सामना करना पड़ा. दातिवास में किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष विक्रम सिंह के परिवार का सदस्य भी पंचायत चुनाव में हार गया. वहीं, भागल भीम में पूर्व प्रधान देराम विश्नोई के बेटे को भी अपने पहले चुनाव में हार का स्वाद चखना पड़ा.

ये भी पढ़ेंः कोटा : शहनावदा में ट्रैक्टर से कुचलकर डेढ़ साल के मासूम की मौत...

कई जगह दिखा रोमांचक मुकाबला...

ग्राम पंचायत भागल भीम में 15 प्रत्याशियों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. जिसमें पूर्व प्रधान देराम विश्नोई के बेटे गोविंद खिलेरी भी मैदान में थे. वो अपनी राजनीति की शुरुआत इस सरपंच के चुनाव से कर रहे थे. लेकिन जनता ने उन्हें नकार दिया. वहीं, भागल भीम के स्थानीय उम्मीदवार ईश्वर सिंह ने जीत हासिल की.

भीनमाल (जालोर). जिले की भीनमाल पंचायत समिति में हुए चुनावों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. इन पंचायत चुनवों में कई दिग्गज परिवारों को जनता ने नकार दिया. जिसकी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा. वहीं, कई जगह प्रत्याशियों में कड़ी टक्कर भी देखने को मिली.

कई दिग्गज निपटे..

भीनमाल की चर्चित सीटों भागल भीम, दासपा और दातिवास में कई दिग्गज परिवार के सदस्य मैदान में थे. दासपा में कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष और भीनमाल के पूर्व विधायक डॉ. समरजीत सिंह की भाभी और पूर्व जिला प्रमुख गिरधर कवर को सरपंच चुनावों में हार का सामना करना पड़ा. दातिवास में किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष विक्रम सिंह के परिवार का सदस्य भी पंचायत चुनाव में हार गया. वहीं, भागल भीम में पूर्व प्रधान देराम विश्नोई के बेटे को भी अपने पहले चुनाव में हार का स्वाद चखना पड़ा.

ये भी पढ़ेंः कोटा : शहनावदा में ट्रैक्टर से कुचलकर डेढ़ साल के मासूम की मौत...

कई जगह दिखा रोमांचक मुकाबला...

ग्राम पंचायत भागल भीम में 15 प्रत्याशियों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. जिसमें पूर्व प्रधान देराम विश्नोई के बेटे गोविंद खिलेरी भी मैदान में थे. वो अपनी राजनीति की शुरुआत इस सरपंच के चुनाव से कर रहे थे. लेकिन जनता ने उन्हें नकार दिया. वहीं, भागल भीम के स्थानीय उम्मीदवार ईश्वर सिंह ने जीत हासिल की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.