ETV Bharat / state

रसद विभाग ने जिले में 29 रिक्त और 12 नवसृजित उचित मूल्य की दुकानों के आवंटन के लिए मांगे आवेदन

रसद विभाग ने आम जनता को कम दरों पर राशन का सामान उपलब्ध करवाने के लिए अधिकृत 41 राशन की दुकान आवंटित करने के लिए आवेदन मांगे है. यह आवेदन 17 अप्रेल की शाम 6 बजे तक जमा किए जाएंगे.

दुकानों के आवंटन के लिए मांगे आंवेदन,  Request for allocation of shops
12 नवसृजित उचित मूल्य की दुकानों के आवंटन
author img

By

Published : Mar 18, 2020, 11:22 PM IST

जालोर. गांवों में सस्ती दरों पर राशन सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए जिला रसद कार्यालय ने जिले में 29 रिक्त और 12 नवसृजित उचित मूल्य की दुकानों पर अधिकृत विक्रेताओं की नियुक्ति और आवंटन के लिए आवेदन मांगे गए हैं. आवेदन पत्र जिला रसद कार्यालय से प्राप्त कर प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 17 अप्रेल शाम 6 बजे तक है.

12 नवसृजित उचित मूल्य की दुकानों के आवंटन

जिला रसद अधिकारी लल्लूराम मीणा ने बताया कि इसके लिए वह ही व्यक्ति आवेदन के पात्र हैं, जिनकी आयु 17 अप्रेल 2020 को 21 वर्ष से कम और 45 वर्ष से अधिक नहीं हो. साथ ही संबंधित ग्राम या शहरी क्षेत्र में उसी वार्ड के निवासी होना भी जरूरी हैं. जहां उचित मूल्य की दुकान आवंटित की जानी है.

आवेदक की शैक्षणिक योग्यता सामान्य रूप से स्नातक और कम्प्यूटर संचालन की जानकारी या मान्यता प्राप्त संस्थान से 3 माह का आधारभूत कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त होना आवश्यक है. इसके अन्तर्गत जालोर तहसील के रटूजा और रेवत, सायला तहसील के मेंगलवा, दादाल और तिलोड़ा, बागोड़ा के राउता, नई मोरसीम और नरसाणा, जसवन्तपुरा के कोटडा और अंबातरी, सांचोर के अमरापुरा और चितलवाना के सिपाहियों की ढ़ाणी ग्राम में नवसृजित उचित मूल्य की दुकानों के आवंटन के लिए आवेदन मांगे गए हैं.

पढ़ेंः टल सकता है निगम चुनाव, कोरोना के कहर का हवाला देकर हाईकोर्ट में गई सरकार

इसी प्रकार भीनमाल शहर के वार्ड सं. 4, 5 और 17 और बोरटा ग्रा.पं. के ग्राम खेड़ा, सांचोर शहरी क्षेत्र तथा पालड़ी सोलंकियान, भादरूणा, टांपी, हेमागुडा, सरवाना और डबाल ग्रा.पं. के ग्राम सांगवाड़ा में, जालोर तहसील की चूरा ग्रा.पं. के ग्राम सरत, आहोर की आईपुरा, पीपरला की ढ़ाणी, भोरडा, मीठडी, अजीतपुरा, रूण्डमाल की ढ़ाणी व सांडन, बागोड़ा के राउता, छजाला, नया चैनपुरा, देवदा का गोलिया व नांदिया में, रानीवाड़ा के लाखावास, धानोल, रतनपुरा, दांतवाड़ा, खांडा देवल, जसवंतपुरा के गजीपुरा, मणधर तथ चितलवाना तहसील के ग्राम टांपी, हेमागुडा, सरवाना और सांगवाडा ग्राम में रिक्त उचित मूल्य की दुकानों पर अधिकृत विक्रेता नियुक्त करने के लिए आवेदन मांगे गए हैं.

जालोर. गांवों में सस्ती दरों पर राशन सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए जिला रसद कार्यालय ने जिले में 29 रिक्त और 12 नवसृजित उचित मूल्य की दुकानों पर अधिकृत विक्रेताओं की नियुक्ति और आवंटन के लिए आवेदन मांगे गए हैं. आवेदन पत्र जिला रसद कार्यालय से प्राप्त कर प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 17 अप्रेल शाम 6 बजे तक है.

12 नवसृजित उचित मूल्य की दुकानों के आवंटन

जिला रसद अधिकारी लल्लूराम मीणा ने बताया कि इसके लिए वह ही व्यक्ति आवेदन के पात्र हैं, जिनकी आयु 17 अप्रेल 2020 को 21 वर्ष से कम और 45 वर्ष से अधिक नहीं हो. साथ ही संबंधित ग्राम या शहरी क्षेत्र में उसी वार्ड के निवासी होना भी जरूरी हैं. जहां उचित मूल्य की दुकान आवंटित की जानी है.

आवेदक की शैक्षणिक योग्यता सामान्य रूप से स्नातक और कम्प्यूटर संचालन की जानकारी या मान्यता प्राप्त संस्थान से 3 माह का आधारभूत कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त होना आवश्यक है. इसके अन्तर्गत जालोर तहसील के रटूजा और रेवत, सायला तहसील के मेंगलवा, दादाल और तिलोड़ा, बागोड़ा के राउता, नई मोरसीम और नरसाणा, जसवन्तपुरा के कोटडा और अंबातरी, सांचोर के अमरापुरा और चितलवाना के सिपाहियों की ढ़ाणी ग्राम में नवसृजित उचित मूल्य की दुकानों के आवंटन के लिए आवेदन मांगे गए हैं.

पढ़ेंः टल सकता है निगम चुनाव, कोरोना के कहर का हवाला देकर हाईकोर्ट में गई सरकार

इसी प्रकार भीनमाल शहर के वार्ड सं. 4, 5 और 17 और बोरटा ग्रा.पं. के ग्राम खेड़ा, सांचोर शहरी क्षेत्र तथा पालड़ी सोलंकियान, भादरूणा, टांपी, हेमागुडा, सरवाना और डबाल ग्रा.पं. के ग्राम सांगवाड़ा में, जालोर तहसील की चूरा ग्रा.पं. के ग्राम सरत, आहोर की आईपुरा, पीपरला की ढ़ाणी, भोरडा, मीठडी, अजीतपुरा, रूण्डमाल की ढ़ाणी व सांडन, बागोड़ा के राउता, छजाला, नया चैनपुरा, देवदा का गोलिया व नांदिया में, रानीवाड़ा के लाखावास, धानोल, रतनपुरा, दांतवाड़ा, खांडा देवल, जसवंतपुरा के गजीपुरा, मणधर तथ चितलवाना तहसील के ग्राम टांपी, हेमागुडा, सरवाना और सांगवाडा ग्राम में रिक्त उचित मूल्य की दुकानों पर अधिकृत विक्रेता नियुक्त करने के लिए आवेदन मांगे गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.