भीनमाल (जालोर). प्रदेश में प्री मॉनसून ने दस्तक दे दी है. कई इलाकों में बारिश भी हो चुकी है. ऐसे में भीषण गर्मी से परेशान लोगों को थोड़ी राहत मिली है. साथ ही कई इलाकों में तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं शुक्रवार को जालोर जिले के भीनमाल उपखंड सहित आस-पास गांवों में जोरदार बारिश से मौसम सुहावना हो गया
बता दें कि, इन इलाकों में शुक्रवार सुबह से मौसम गर्म और उमस भरा रहा. जिसके बाद शाम को आसमान में बादल घिर आए. तेज अंधड़ के साथ हुई बूंदाबांदी धीरे-धीरे बारिश में बदल गई. उमस के बीच बादल जमकर बरसे बारिश के चलते उमस और गर्मी से बेहाल लोगों को राहत मिली. बारिश के बाद इलाके के तापमान में गिरावट हुई और मौसम खुशनुमा सा हो गया. वहीं सड़कों पर पानी भर चला और नालिया उफन गई.
ये पढ़ें: नागौर: तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश और अंधड़ का दौर जारी
बारिश ने जनजीवन किया अस्त-व्यस्त
शुक्रवार शाम को हुई इस बारिश के साथ तेज हवा भी चली. जिसके चलते जीवन अस्त व्यस्त हो गया. सड़कों पर तेज बारिश के चलते पानी बहने लगा. बारिश के चलते प्रमुख बाजारों में एक साथ पानी के उतरने से एक-एक फिट तक पानी बह चला. कच्ची बस्तियों में भी बरसाती पानी के निकास की समस्या सामने आ गई. अचानक आई बारिश के लिए लोग तैयार नहीं थें. ऐसे में लोगों को नुकसान भी हुआ. इसके साथ ही परेशानियों का भी सामना करना पड़ा.
ये पढ़ें: श्रीगंगानगर में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश
किसानों ने अच्छे मानसून की जताई संभावना
भीनमाल शहर सहित आस पास गांवों में तेज बारिश से किसानों को भी अच्छे मानसून की आस जग गई. इस वर्ष किसानों अच्छे मानसून की आस लगाए बैठे है. वैसे किसानों का कहना है कि 2010 में क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई थी, उम्मीद है दस साल बाद इस बार भी उसी तरह अच्छी बारिश होगी. वहीं वारिश के बाद अब किसान रबी की फसलों की बुआई में जुट जाएंगें.