ETV Bharat / state

रीट परीक्षा में पास करवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार...हकीकत जान हैरान रह जाएंगे - Jalore Latest News

करड़ा पुलिस ने रीट परीक्षा में पास करवाने के नाम पर (REET Paper Leak Case) धोखाधड़ी करने के मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने 7 लाख 85 हजार रुपये लेकर धोखाधड़ी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

one arrested in raniwara of jalore
रीट परीक्षा में पास करवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले का खुलासा
author img

By

Published : Mar 7, 2022, 10:20 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). रीट पेपर लीक प्रकरण को लेकर अब (Fraud in the Name of REET in Jalore) जालोर में खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने रीट परीक्षा में डमी कैंडिडेट बैठाकर परीक्षा पास करवाने का झांसा दिया था. आरोपी ने उक्त वारदात करना कबूल किया है.

दरअसल, गत दिनों करड़ा पुलिस थाना में प्रभुराम ने उसके पुत्र दिनेश के साथ धोखाधड़ी (Raniwara Fraud Case) करने का मुकदमा दर्ज करवाया था. जिसके बाद पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.

क्या है पूरा मामला : दिनांक 10.02.2022 को प्रार्थी प्रभुराम ने करड़ा पुलिस थाना में रिपोर्ट देकर बताया था कि उसके पुत्र दिनेश को 16 लाख रुपये में रीट परीक्षा पास करवाने को लेकर अलग-अलग मोबाइल नंबरों से फोन कर झांसे में लिया. उसके बाद परीक्षा आवेदन पत्र फॉर्म भरवाकर दिनेश की जगह स्वयं विनोद कुमार बैठकर परीक्षा पास कराने का वादा किया.

पढ़ें : सदन में सीएम गहलोत से बोले कटारिया, मन में गांधी जिंदा हैं तो रीट अनियमितता के मुख्य दोषी को पकड़ो

पढ़ें : Poonia takes a dig at Gehlot : 'राजस्थान के जादूगर' की जादूगरी, अपने ही उपमुख्यमंत्री को गायब कर दिया-पूनिया

तत्पश्चात अलग-अलग बैक खातों में रुपये जमा करवाया व प्रार्थी का पुणे महाराष्ट्र फलाइट से जयपुर बुलाकर 5 लाख रुपये लेना व परीक्षा वाले दिन कोटा सेंटर बताकर पुलिस द्वारा दिनेश की जगह खुद के पकड़े जाने का नाटक कर गुमराह किया. जबकि दिनेश का सेंटर अजमेर आया था, जहां कोई भी परीक्षा देने सीट पर नहीं बैठा था. फिलहाल, पुलिस आरोपी से उसके अन्य सहयोगियों के संबंध में पूछताछ कर रही है.

रानीवाड़ा (जालोर). रीट पेपर लीक प्रकरण को लेकर अब (Fraud in the Name of REET in Jalore) जालोर में खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने रीट परीक्षा में डमी कैंडिडेट बैठाकर परीक्षा पास करवाने का झांसा दिया था. आरोपी ने उक्त वारदात करना कबूल किया है.

दरअसल, गत दिनों करड़ा पुलिस थाना में प्रभुराम ने उसके पुत्र दिनेश के साथ धोखाधड़ी (Raniwara Fraud Case) करने का मुकदमा दर्ज करवाया था. जिसके बाद पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.

क्या है पूरा मामला : दिनांक 10.02.2022 को प्रार्थी प्रभुराम ने करड़ा पुलिस थाना में रिपोर्ट देकर बताया था कि उसके पुत्र दिनेश को 16 लाख रुपये में रीट परीक्षा पास करवाने को लेकर अलग-अलग मोबाइल नंबरों से फोन कर झांसे में लिया. उसके बाद परीक्षा आवेदन पत्र फॉर्म भरवाकर दिनेश की जगह स्वयं विनोद कुमार बैठकर परीक्षा पास कराने का वादा किया.

पढ़ें : सदन में सीएम गहलोत से बोले कटारिया, मन में गांधी जिंदा हैं तो रीट अनियमितता के मुख्य दोषी को पकड़ो

पढ़ें : Poonia takes a dig at Gehlot : 'राजस्थान के जादूगर' की जादूगरी, अपने ही उपमुख्यमंत्री को गायब कर दिया-पूनिया

तत्पश्चात अलग-अलग बैक खातों में रुपये जमा करवाया व प्रार्थी का पुणे महाराष्ट्र फलाइट से जयपुर बुलाकर 5 लाख रुपये लेना व परीक्षा वाले दिन कोटा सेंटर बताकर पुलिस द्वारा दिनेश की जगह खुद के पकड़े जाने का नाटक कर गुमराह किया. जबकि दिनेश का सेंटर अजमेर आया था, जहां कोई भी परीक्षा देने सीट पर नहीं बैठा था. फिलहाल, पुलिस आरोपी से उसके अन्य सहयोगियों के संबंध में पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.