रानीवाड़ा (जालोर). क्षेत्रभर में वन विभाग ने इस बार बारिश से पहले एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. जुलाई में पौधा लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा, जो अगस्त तक चलेगा. पौधा लगाने का काम अच्छे मानसून पर निर्भर करता है. विभागीय जानकारी के अनुसार विभिन्न प्रकार के 1 लाख से ज्यादा पौधे तैयार किए जा रहे हैं.
वन विभाग ने मानसून के लिए पौधारोपण की तैयारियां शुरू कर दी है. वहीं करीब 20 से अधिक पौधों का वितरण करना है. इस साल वन विभाग को पौधारोपण का लक्ष्य अधिक मिलने से मार्च में ही इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई थी. रानीवाड़ा में वन विभाग की नर्सरी में पौधे तैयार किए जा रहे हैं.
अधिक पौधारोपण करने के पीछे वन विभाग का उद्देश्य वनाच्छादित क्षेत्र में पौधों की बढ़ोतरी करना है. इसके तहत यहां छायादार, फलदार, कांटेदार और चारे वाले पौधे लगाए जाने हैं. रानीवाड़ा में काफी संख्या में वन क्षेत्र है. लेकिन सघन वन कम होने के कारण इसमें इजाफा किया जा रहा है.
पढ़ें- पीएम मोदी के आर्थिक पैकेज से रुकी अर्थव्यवस्था तेजी से पटरी पर आएगीः बीजेपी सांसद
वन विभाग रानीवाड़ा के क्षेत्रिय वन अधिकारी श्रीराम विश्नोई ने बताया कि वन विभाग रानीवाड़ा ने एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. इसके अतिरिक्त वितरण के लिए 27 हजार पौधे भी तैयार करना है. इसके लिए भी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. पहली बारिश के बाद रानीवाड़ा क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में पौधरोपण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.