रानीवाड़ा (जालोर). वैश्विक महामारी कोरोना की मार आज हर कोई झेल रहा है. इससे हर वर्ग को खासा नुकसान पहुंचा है. लोगों के घरों के चूल्हे तक ठंडे पड़ गए हैं. ऐसे में असहाय लोगों की मदद के लिए कई लोग सामने आ रहे हैं. जालोर के रानीवाड़ा में शनिवार से खाद्य सामग्री बांटने का काम किया जा रहा है और रविवार को भी खाद्य सामग्री के किट बांटने का काम लगातार जारी रहा. रविवार को रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल ने ग्राम आलड़ी में जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री के किट वितरित किए.
किट वितरण के दौरान विधायक नारायण सिंह देवल ने आम जनता से सोशल डिस्टेसिंग की पालना करने, अनिवार्य रूप से मास्क लगाने, दो गज की दूरी बनाकर रखने और आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकलने जैसे नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा.
यह भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल महंगा होने से दोहरी मार, सब्जियों के बढ़े दाम भी डाल रहे जेब पर मार
गौरतलब है कि शनिवार को विधायक देवल ने रोपसी और मालवाड़ा में खाद्य सामग्री के किट वितरित किए थे. इस अवसर पर मालवाड़ा सरपंच प्रदीप सिंह, उप सरपंच प्रतिनिधि ताराराम माली, भाजपा जिला महामंत्री प्रकाश मेघवाल, प्रताप सिंह, पटवारी बद्रीदान चारण, पूर्व सरपंच आलडी दल्लाराम राणा, रणछोड़ाराम पूर्व उप सरपंच, वगताराम पुरोहित, भैराराम चौधरी सहित कई कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे.