रानीवाड़ा (जालोर). इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट शाखा रानीवाड़ा के बैनर तले बुधवार को सभी पत्रकारों ने उपखंड कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. गुमानसिंह राव के नेतृत्व में पत्रकार को जानलेवा धमकी और अपशब्द कहने के विरूद्ध में कार्रवाई करने की मांग को लेकर सीएम के नाम उप जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
सीएम गहलोत के नाम सौंपे ज्ञापन में इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट अध्यक्ष गुमानसिंह राव ने बताया कि रानीवाड़ा तहसील क्षेत्र में इन दिनों कुछ ज्यादा ही नीम-हकीम सक्रिय है. उनका आरोप है कि मासूम ग्रामीणों को गैर जरूरती इलाज कर लूटा जा रहा है और छोटी-मोटी बीमारी को बड़ी बताकर उनका शोषण किया जा रहा है. पत्रकारों ने समय-समय पर यह मुद्दा अखबारों सहित अन्य प्लेटफार्म पर उठाया है.
यह भी पढ़ें. भणियाणा उपखंड अधिकारी की बड़ी कार्रवाई, अवैध अस्पताल को किया सीज
गुमानसिंह राव का कहना है कि मामला है 17 अप्रैल का, रानीवाड़ा तहसील के हर्षवाड़ा गांव में हार्दिक पटेल नाम से एक झोलाछाप प्रैक्टिस कर रहा है. जिस पर बड़े लोगों का वरदहस्त भी है. ग्रामीणों की ओर से इसकी शिकायत आने पर रानीवाड़ा से वरिष्ठ पत्रकार मदन माहेश्वरी और पत्रकार महेन्द्र देवासी कवरेज करने गए. इसके ग्रामीणों की जान की परवाह पर हर्षवाड़ा पहुंचे, तो वहां के हालात गंभीर थे. कई मरीजों को अंग्रेजी बबूल के नीचे ड्रीप चढ़ाई जा रही थी, जहां फोटोग्राफी करने पर पत्रकारों को मसरूराम सहित कुछ लोगों ने नाराजगी जताकर जान से मारने और गाली गलौज करना शुरू कर दिया. लिहाजा, तुरंत एसडीएम और पुलिस को सूचित किया गया. प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर आधी अधूरी कार्रवाई कर नीम हकीम को भागने का मौका दे दिया.
यह भी पढ़ें. जालोर में परिवहन विभाग की अवैध वसूली का वीडियो वायरल
उक्त घटना के बाद दोनों पत्रकारों के मोबाइल पर हरसन देवासी सहित अलग-अलग व्यक्तियों के फोन आने शुरू हो गए और पत्रकार महेन्द्र देवासी को गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी के साथ घर से उठाकर अपहरण कर हाथ-पैर तोड़ने की बात कही जाने लगी, जिसकी समस्त ऑडियो टेप पुलिस और प्रशासन को भेजी गई है. पुलिस में रिपोर्ट देकर अपराधियों से बचाने की गुहार लगाकर तुरंत प्रभाव से आरोपियों को अरेस्ट करवाने की मांग की है. साथ ही इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट शाखा रानीवाड़ा से जुड़े इन पत्रकारों की सुरक्षा के लिए संबंधित आरोपियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने की भी मांग की है.