रानीवाड़ा (जालोर). कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए केन्द्र सरकार और राज्य सरकार प्रयासरत है. रानीवाड़ा में कोरोना वायरस को लेकर पुलिस, प्रशासन और चिकित्सा विभाग अलर्ट हैं. रानीवाड़ा क्षेत्र की सड़क पर अनावश्यक रूप से दौड़ रहे वाहनों के खिलाफ रानीवाड़ा एसडीएम प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने एक आदेश जारी कर क्षेत्र के सभी पेट्रोल पंप संचालकों को सड़क पर दौड़ रहे अनावश्यक रूप से वाहनों में पेट्रोल और डीजल नहीं भरने को लेकर पाबंद किया.
रानीवाड़ा एसडीएम प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने जारी एक आदेश में बताया, कि अधिकांश लोग वाहनों को लेकर कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अनावश्यक रूप से घूम रहे हैं. जोकि राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस से फैल रही बीमारी की प्रभावी नियंत्रण के लिए राजस्थान में लॉकडाउन के मद्देनजर धारा 144 की प्रभावी क्रियान्विति के लिए रानीवाड़ा क्षेत्र में वाहनों का अनावश्यक रूप से घूमना उचित नहीं है.
पढ़ेंः एक्शन मोड में गहलोत सरकार, डॉक्टरों को परेशान करने वाले मकान मालिकों पर होगी कानूनी कार्रवाई
जालोर जिला कलेक्टर एवं परिवहन विभाग द्वारा पूर्व में ऑटो, रिक्शा, टैक्सी के संचालक पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके साथ ही रानीवाड़ा एसडीएम प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने पेट्रोल पंप संचालकों को अपील करते हुए कहा, कि पेट्रोल पंप पर वाहनों को विशेष परिस्थितियों में उपखंड कार्यालय के अनुमति के बाद ही पेट्रोल और डीजल भरवाया जाए. रानीवाड़ा एसडीएम प्रकाश चंद्र अग्रवाल के इस आदेश की लोगों ने प्रशंसा की है.
साथ ही पेट्रोल पंप संचालकों ने बताया, कि इस आदेश के बाद सड़कों पर अलग से अनावश्यक रूप से कोई वाहन नहीं घूम रहा है. रानीवाड़ा उपखंड कार्यालय की लिखित में अनुमति मिलने के बाद ही वाहनों में पेट्रोल और डीजल भरते हैं. वहीं, रानीवाड़ा के लोगों ने इस नियम को पूरे राजस्थान में लागू करने की अपील की.