रानीवाड़ा (जालोर). जालौर-सिरोही सांसद देवजी पटेल पिछले 4 दिनों से प्रवास के दौरे पर हैं. इसी क्रम में सांसद पटेल ने राजस्थानी प्रवासियों से संवाद करने के लिए सोमवार को बेंगलुरु पहुंचे. जहां पर राजस्थानी प्रवासियों ने सांसद देवजी पटेल को साफा और माला पहनाकर स्वागत किया. साथ ही सांसद पटेल ने राजस्थानी प्रवासियों को संबोधित भी किया.
वहीं यशवंतपुर बेंगलुरु से बाड़मेर साप्ताहिक ट्रेन को दैनिक करने की मांग को लेकर राजस्थानी प्रवासियों ने सांसद पटेल को ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन में राजस्थानी प्रवासियों ने बताया कि बेंगलुरु के यशवंतपुर स्टेशन से चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन को नियमित किया जाए. जिससे राजस्थानी प्रवासियों को आवागमन में सुविधा हो सके. लंबे समय से उपरोक्त ट्रेन की मांग होने के बावजूद भी रेलवे विभाग की ओर से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
जिसके वजह से मध्यमवर्गीय परिवारों को फ्लाइट में महंगा सफर करना पड़ता हैं. अधिकांश नौकरी पेशा व्यक्ति एवं छोटे व्यापारियों को बड़ा आर्थिक भार उठाना पड़ता हैं. इसके अलावा आने वाले समय को देखते हुए जालोर-सिरोही की जनता हमेशा एयरपोर्ट की मांग उठाती रही हैं. इस कार्य में तेजी लाते हुए विभाग से मंजूरी दिलाने की भी मांग की. ताकि राजस्थानी प्रवासी बंधुओं के लिए आवागमन सुचारू हो सके.
बता दें अभी जालोर-सिरोही में एयरपोर्ट नहीं होने के कारण दक्षिण भारत के कई बड़े शहरों से आने वाले प्रवासियों को अहमदाबाद उतरना पड़ता हैं. अहमदाबाद से जालौर- सिरोही की दूरी अधिक होने के कारण गंतव्य तक पहुंचने में समय भी ज्यादा लगता है. साथ ही आकस्मिक घटना होने पर समय पर पहुंचने में भी कठिनाई आती है.