जालोर. बिपरजॉय चक्रवात तूफान अरब सागर से निकल कर गुजरात तट से गुरुवार देर रात को टकराया था. इसके बाद धीरे-धीरे यह तूफान अब राजस्थान की तरफ बढ़ रहा है, जिसका असर भी दिखने लगा है. राजस्थान की सीमा से करीबन 200 किमी दूर जालोर जिले के गांवों में पिछले दो दिनों से लगातार तेज हवा चलने के साथ बारिश का दौर जारी है. शुक्रवार रात को तूफान के सांचौर क्षेत्र तक पहुंचने का अनुमान है.
हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं : गुरुवार को गुजरात क्षेत्र के सटे सांचौर और चितलवाना के गांवों में तेज हवा चलने के साथ ही आसमान में बादल छाए रहे. शुक्रवार को भी कई क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई. इस तूफान के असर को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गया है. जिला कलेक्टर निशांत जैन ने भी सांचौर और चितलवाना क्षेत्र के अधिकारियों के साथ बैठक लेकर दिशा-निर्देश दिए हैं.
प्रशासन ने कसी कमर : सांचौर ओएसडी पूजा पार्थ ने बताया कि सांचौर क्षेत्र गुजरात का सटा हुआ इलाका है. गुजरात की तरफ से चक्रवात के आने के चलते बॉर्डर क्षेत्र के गांवों में प्रशासन की टीमें पूरी तरह से मुस्तैद हैं. उन्होंने बताया कि तूफान की संभावना को देखते हुए गुरुवार को सांचौर और चितलवाना उपखंड स्तर के अधिकारियों बैठक आयोजित करके मुख्यालय पर रहने के निर्देश दिए हैं. साथ ही प्रशासन की ओर से भी एसडीआरएफ सहित सभी प्रकार की तैयारियों की गई हैं ताकि इस विपदा में ज्यादा नुकसान नहीं हो.
बाड़मेर में रेड अलर्ट : इसके अलावा बाड़मेर, सिरोही के आबू रोड सहित अन्य क्षेत्रों में भी आंधी-बारिश का दौर जारी है. तेज हवाओं के कारण कई घरों के छप्पर तो कहीं बिजली के खंभे गिर गए. तूफान को देखते हुए बाड़मेर में रेड अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में प्रशासन के साथ ही एनडीआरएफ, सेना के जवान और क्विक रिस्पॉन्स टीम को भी तैनात किया गया है.