जयपुरः कांग्रेस नेता और राजस्थान से राज्यसभा सांसद नीरज डांगी की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें कर्नाटक के बेलगावी स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उनका उपचार चल रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नीरज डांगी से मिलने अस्पताल पहुंचे और उनकी कुशलक्षेम पूछी.
दरअसल, नीरज डांगी गुरुवार को कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की विस्तारित बैठक में शामिल होने पहुंचे थे. जहां उनकी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें बेलगावी के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उनका उपचार जारी है. नीरज डांगी राजस्थान के पाली जिले के मूल निवासी हैं. वे वर्ष 2020 से राज्यसभा सांसद हैं. वे कांग्रेस संगठन में भी कई पदों पर रह चुके हैं. उनके पिता भी विधायक रहे हैं.
बेलगावी के KLE डॉ प्रभाकर कोर हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर पहुंचकर राज्यसभा सांसद श्री नीरज डांगी से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम जानी एवं जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की। @NeerajDangiINC pic.twitter.com/CmTrEE8x40
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 27, 2024
पढ़ेंः सीएम भजनलाल शर्मा की मां गोमती देवी की तबीयत बिगड़ी, जयपुर रेफर
गहलोत पहुंचे अस्पतालः पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नीरज डांगी से मिलने अस्पताल पहुंचे और उनकी कुशलक्षेम पूछी. अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बेलगावी के KLE डॉ. प्रभाकर कोर हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर पहुंचकर राज्यसभा सांसद नीरज डांगी से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम जानी एवं जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की. कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी कॉल करके डांगी की कुशलक्षेम पूछी और उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.