ETV Bharat / state

जालोर में कोरोना जन जागरूकता अभियान का आगाज, प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी भी रहे मौजूद - भंवर सिंह भाटी

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखकर प्रदेश सरकार की ओर से 10 दिवसीय जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान 30 जून तक चलेगा. जालोर में जिला प्रभारी भंवर सिंह भाटी ने इस अभियान का आगाज किया है. आज सवेरे जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. वहीं शाम को जिला स्तरीय कार्यक्रम में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित भी किया जाएगा.

Jalore news, awareness campaign, rescue of covid-19
कोविड-19 के बचाव को लेकर जन जागरूकता अभियान
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 4:42 PM IST

जालोर. जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए 21 से 30 जून तक जन जागरूकता विशेष अभियान चलाकर इस महामारी के प्रति आमजन को जागरूक किया जा रहा है. इस 10 दिवसीय अभियान का प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी ने नगर परिषद के आगे से जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर आगाज किया है. इस दौरान प्रभारी मंत्री भाटी ने कहा कि कोरोना के मामले में जालोर जिला बेहतर कार्य कर रहा है.

जालोर में कोरोना जन जागरूकता अभियान का आगाज

उन्होंने कहा कि करीबन 3 लाख से ज्यादा हॉट स्पॉट क्षेत्र से प्रवासियों के आवागमन के बावजूद यहां पर कोरोना पर कंट्रोल कर लिया है, जो एक सकारात्मक संदेश है. आगे भी लोग जागरूक रह कर कोरोना को हरा सकते हैं. वहीं रैली को रवाना करते समय जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने इस 10 दिवसीय विशेष अभियान के बारे में बताया कि गांव-ढाणियों, वार्डों और मोहल्लों तक लोगों को इस महामारी से बचाव के प्रति विभिन्न माध्यमों से जागरूक करना आवश्यक है.

यह भी पढ़ें: टोंक पहुंचे प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली, बात नहीं सुनने पर नाराज हुए कांग्रेस कार्यकर्ता

उन्होंने बताया कि रविवार रात को हॉस्पिटल चौराहे पर रंगोली बनाकर दीपदान करके कोरोना को हराने के संदेश दिया गया है. उसके बाद शहर में लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई है. शाम इसी अभियान को लेकर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा. इसके अलावा गुप्ता ने बताया कि 23 जून को मनरेगा में श्रमिकों की स्क्रीनिंग और जन जागरूकता कार्यक्रम, 24 जून को निबन्ध-पोस्टर प्रतियोगिता, 25 जून को टीकाकरण, 26 जून को रंगोली प्रतियोगिता, 27 जून को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा गांवों में जागरूकता रैलियां निकाली जाएंगी.

यह भी पढ़ें- चीन को लेकर केंद्र सरकार पर गहलोत के मंत्री ने साधा निशाना

वहीं 28 जून को सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा गया है, 29 जून को शपथ ग्रहण और 30 जून को उपखंड स्तर पर जागरूकता अभियान का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा. वहीं जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में 22 जून की शाम को जिला स्तरीय समारोह में कोविड-19 के दौरान जिले में उत्कृष्ट कार्य करने पर 20 भामाशाह, कोरोना वाॅरियर्स को सम्मानित भी किया जाएगा.

जालोर. जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए 21 से 30 जून तक जन जागरूकता विशेष अभियान चलाकर इस महामारी के प्रति आमजन को जागरूक किया जा रहा है. इस 10 दिवसीय अभियान का प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी ने नगर परिषद के आगे से जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर आगाज किया है. इस दौरान प्रभारी मंत्री भाटी ने कहा कि कोरोना के मामले में जालोर जिला बेहतर कार्य कर रहा है.

जालोर में कोरोना जन जागरूकता अभियान का आगाज

उन्होंने कहा कि करीबन 3 लाख से ज्यादा हॉट स्पॉट क्षेत्र से प्रवासियों के आवागमन के बावजूद यहां पर कोरोना पर कंट्रोल कर लिया है, जो एक सकारात्मक संदेश है. आगे भी लोग जागरूक रह कर कोरोना को हरा सकते हैं. वहीं रैली को रवाना करते समय जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने इस 10 दिवसीय विशेष अभियान के बारे में बताया कि गांव-ढाणियों, वार्डों और मोहल्लों तक लोगों को इस महामारी से बचाव के प्रति विभिन्न माध्यमों से जागरूक करना आवश्यक है.

यह भी पढ़ें: टोंक पहुंचे प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली, बात नहीं सुनने पर नाराज हुए कांग्रेस कार्यकर्ता

उन्होंने बताया कि रविवार रात को हॉस्पिटल चौराहे पर रंगोली बनाकर दीपदान करके कोरोना को हराने के संदेश दिया गया है. उसके बाद शहर में लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई है. शाम इसी अभियान को लेकर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा. इसके अलावा गुप्ता ने बताया कि 23 जून को मनरेगा में श्रमिकों की स्क्रीनिंग और जन जागरूकता कार्यक्रम, 24 जून को निबन्ध-पोस्टर प्रतियोगिता, 25 जून को टीकाकरण, 26 जून को रंगोली प्रतियोगिता, 27 जून को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा गांवों में जागरूकता रैलियां निकाली जाएंगी.

यह भी पढ़ें- चीन को लेकर केंद्र सरकार पर गहलोत के मंत्री ने साधा निशाना

वहीं 28 जून को सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा गया है, 29 जून को शपथ ग्रहण और 30 जून को उपखंड स्तर पर जागरूकता अभियान का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा. वहीं जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में 22 जून की शाम को जिला स्तरीय समारोह में कोविड-19 के दौरान जिले में उत्कृष्ट कार्य करने पर 20 भामाशाह, कोरोना वाॅरियर्स को सम्मानित भी किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.