बागोड़ा (जालोर). उपखंड मुख्यालय पर क्षेत्र के किसान पिछले 7 दिनों से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों ने प्रधानमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर भारतमाला एक्सप्रेस-वे भूमि अवाप्ति का विरोध किया.
ज्ञापन में बताया गया है, कि कृषि भूमि अवाप्ति से कई किसानों के खेत टुकड़ों में बंट रहे हैं, जिससे जमीन बेकार हो रही है. किसानों ने बताया, कि भारतमाला परियोजना को नेशनल हाइवे पर निकालने से सैकड़ों किसानों की समस्या का समाधान हो सकता है.
आश्वासन के अलावा कुछ नहीं दे पाए जनप्रतिनिधि
किसानों ने अपनी मांगों को लेकर पहले भी कई दिनों तक धरना दिया था. जिसके बाद उन्हें सांसद देवजी पटेल की ओर से आश्वासन के अलावा कुछ नहीं दिया गया. किसानों का कहना है, कि अगर उनकी मांग नहीं मानी जाती है तो खेत टुकड़ों में बंट जाएंगे, जिस पर ना तो वे खेती कर पाएंगे और ना ही जमीन की कोई कीमत रह जाएगी.
पढ़ेंः ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर: मिलने लगी हर्ष को मदद, इलाज के लिए जुटे साढ़े नौ लाख रुपए
किसानों का आरोप है, कि सरकार उन्हें बर्बाद करने का प्रयास कर रही है. इस मामले को लेकर वे पहले भी दिल्ली जाकर सांसद पटेल सहित कई लोगों से मुलाकात कर चुके हैं, लेकिन परिणाम शून्य रहा. अबतक कोई सुनवाई नहीं हुई है. जिसके चलते किसान चिंतित हैं.