आहोर (जालोर). जिले में इन दिनों टिड्डी दल का प्रकोप बना होने के कारण पूरे जिले में किसान चिंतित हैं. टिड्डियों ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है, लेकिन टिड्डियों के हमले का सिलसिला अभी थमा नहीं है. जिले के अन्य स्थानों पर आगे भी काफी हद तक फसलों का नुकसान होने की आशंका है.
आहोर क्षेत्र के भाद्राजून, घाणा, बरवां, किशनगढ़, मोहिवाड़ा समेत कई गांवों के किसानों को टिड्डी हमलों का अंदेशा आगे भी सता रहा है. जिसके चलते घाणा गांव के कई किसानों ने टिड्डी के हमले से बचाव के लिए उन्होंने पहले से ही कमर कस ली हैं. किसानों ने फसलों के बचाव के लिए पूर्व तैयारी कर ली है. जिसमें रासायनिक दवाओं, धुएं के लिए ईंधन, टायर आदि सामग्रियों का संग्रह किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- जालोरः रानीवाड़ा में टिड्डी दल का हमला, नष्ट करने में जुटा प्रशासन
इस प्रकार के जतन को देखते हुए यह अंदेशा लगाया जा सकता है कि किस प्रकार टिड्डी दल के प्रकोप से किसान डरा हुआ है. भाद्राजून पटवार मंडल के पटवारी बुद्धाराम विश्नोई ने बताया कि टिड्डी दल के हमले से बचाव के लिए ट्रैक्टरों के ऊपर टंकी लगा कर रासायनिक दवाओं को रखा गया है.