रानीवाड़ा (जालोर). जसवंतपुरा पुलिस ने बजरी माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बजरी से भरा ट्रैक्टर ट्रोली जब्त किया गया है. बताया जा रहा है कि कागमाला में एक ट्रैक्टर ट्रोली से अवैध बजरी परिवहन किया जा रहा था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई के लिए खनन विभाग जालोर को सौंप दिया गया है.
यह भी पढ़ें- दीया कुमारी के आरोपों पर दानिश अबरार का पलटवार, कहा- अनर्गल बयानबाजी करके भ्रष्टाचारियों का साथ मत दो
जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक ने अपना नाम नरपतराम पुत्र लखमाराम निवासी कोडी पुलिस थाना भीनमाल बताया है. बता दें कि जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टाक के निर्देशानुसार अवैध बजरी खनन के विरुद्ध अभियान चलाए जा रहे हैं. इसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह और पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल के सुपरविजन में थानाधिकारी जसवंतपुरा साबिर मौहम्मद की टीम ने बजरी से भरा ट्रैक्टर को जब्त किया है.
वहीं पुलिस ने जुआरियों पर कार्रवाई करते हुए 2 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेला जा रहा था. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जुए की 610 रुपए राशि बरामद कर गौतम पुत्र छगनजी जाति निवासी बिलड और खेमाराम पुत्र शंकराजी निवासी बिलड को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें- चूरू के सिकराली गांव में 6 मोरों की संदिग्ध हालत में मौत
रानीवाड़ा के निकटवर्ती चाटवाड़ा गांव में बिजली का करंट लगने से एक भैंस की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार चाटवाड़ा गांव के चौधरियों की ढाणी निवासी हेमाराम भैंस को पानी पिलाने के लिए घर से बाहर निकाल रहे थे, इसी दौरान विद्युत पोल के तार के संपर्क में आने से भैंस की मौके पर ही मौत हो गई.