ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री बोले- राजनीति में नए युवाओं को आगे आना जरूरी, प्रधानमंत्री ने भी छेड़ा अभियान - BHUPENDER YADAV ON YOUTH

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि राजनीति में नए युवाओं को आगे आना जरूरी है. प्रधानमंत्री ने भी अभियान छेड़ रखा है.

Union Minister Bhupender Yadav
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव (ETV Bharat Alwar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 11 hours ago

अलवर: केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि राजनीति में ऐसे नए युवाओं को मौका देने की जरूरत है, जिनकी कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नौजवानों को राजनीति में आगे लाने के लिए अभियान छेड़ा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजनीति हमारे लिए सेवा का मिशन है, जिसे हम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को स्मरण करके करते हैं. केंद्रीय मंत्री यादव बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण कर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि राजनीति में नए युवाओं को भी जगह मिलनी चाहिए, जिनके घर परिवार से कोई राजनीतिक क्षेत्र में नहीं है. युवाओं को राजनीतिक क्षेत्र में आगे लाने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अभियान शुरू किया है. उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से राजनीति में कई चीज सीख सकती है कि राजनीति में सरलता के साथ लोगों से जुड़कर उनकी भलाई के लिए कार्य करें. उन्होंने कहा कि अटल जी लंबे समय तक राजनीति में सक्रिय रहे. वे 1957 से सांसद रहे, जब उन्हें प्रधानमंत्री बनने का मौका मिला, तब उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना बनाई. जिससे भारत का हर गांव आज सड़कों से जुड़ा हुआ है. इसी प्रकार उन्होंने गोल्डन कॉरिडोर बनाया, जिससे आज हाईवे व एक्सप्रेस-वे की शुरुआत हुई है, जिससे अलवर भी जुड़ा है.

भूपेंद्र यादव ने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Alwar)

पढ़ें : अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंति: गजेंद्र सिंह शेखावत बोले-भाजपा उनका लगाया पौधा, आज वट वृक्ष बन गया - SHEKHAWAT ON ATAL BIHARI VAJPAYEE

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी ट्राइबल मिनिस्ट्री नहीं बनाई, लेकिन जब अटल जी प्रधानमंत्री बने, तब उन्होंने ट्राइबल मिनिस्ट्री का गठन किया. उनके समय में नए राज्य बने. उन्होंने कहा कि अटल जी आदर्श वक्ता थे. वे लोगों के बीच में लोकप्रिय थे. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सार्वजनिक जीवन में सुचिता के प्रतीक थे. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन एक मिशन था, आज उन्हीं के चलते कई नेता राजनीति के मुकाम पर पहुंचे.

दोनों ही प्रधानमंत्री बेहतर : पत्रकारों के पूछे गए सवाल पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों ही श्रेष्ठ प्रधानमंत्री साबित हुए हैं. दोनों ने ही अपने-अपने कार्यकाल में जनता की भलाई के लिए और देश के गौरव को बढ़ाने का कार्य किया है.

अलवर: केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि राजनीति में ऐसे नए युवाओं को मौका देने की जरूरत है, जिनकी कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नौजवानों को राजनीति में आगे लाने के लिए अभियान छेड़ा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजनीति हमारे लिए सेवा का मिशन है, जिसे हम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को स्मरण करके करते हैं. केंद्रीय मंत्री यादव बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण कर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि राजनीति में नए युवाओं को भी जगह मिलनी चाहिए, जिनके घर परिवार से कोई राजनीतिक क्षेत्र में नहीं है. युवाओं को राजनीतिक क्षेत्र में आगे लाने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अभियान शुरू किया है. उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से राजनीति में कई चीज सीख सकती है कि राजनीति में सरलता के साथ लोगों से जुड़कर उनकी भलाई के लिए कार्य करें. उन्होंने कहा कि अटल जी लंबे समय तक राजनीति में सक्रिय रहे. वे 1957 से सांसद रहे, जब उन्हें प्रधानमंत्री बनने का मौका मिला, तब उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना बनाई. जिससे भारत का हर गांव आज सड़कों से जुड़ा हुआ है. इसी प्रकार उन्होंने गोल्डन कॉरिडोर बनाया, जिससे आज हाईवे व एक्सप्रेस-वे की शुरुआत हुई है, जिससे अलवर भी जुड़ा है.

भूपेंद्र यादव ने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Alwar)

पढ़ें : अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंति: गजेंद्र सिंह शेखावत बोले-भाजपा उनका लगाया पौधा, आज वट वृक्ष बन गया - SHEKHAWAT ON ATAL BIHARI VAJPAYEE

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी ट्राइबल मिनिस्ट्री नहीं बनाई, लेकिन जब अटल जी प्रधानमंत्री बने, तब उन्होंने ट्राइबल मिनिस्ट्री का गठन किया. उनके समय में नए राज्य बने. उन्होंने कहा कि अटल जी आदर्श वक्ता थे. वे लोगों के बीच में लोकप्रिय थे. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सार्वजनिक जीवन में सुचिता के प्रतीक थे. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन एक मिशन था, आज उन्हीं के चलते कई नेता राजनीति के मुकाम पर पहुंचे.

दोनों ही प्रधानमंत्री बेहतर : पत्रकारों के पूछे गए सवाल पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों ही श्रेष्ठ प्रधानमंत्री साबित हुए हैं. दोनों ने ही अपने-अपने कार्यकाल में जनता की भलाई के लिए और देश के गौरव को बढ़ाने का कार्य किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.